SBI Viral Text: अगर आपके पास भी आ रहे हैं एसबीआई के ऐसे मैसेज तो हो जाएं सावधान, बैंक ने दी ये चेतावनी
SBI Viral Text: अगर आपके पास भी आ रहे हैं एसबीआई के ऐसे मैसेज तो हो जाएं सावधान, बैंक ने दी ये चेतावनी
अगर आपके पास एसबीआई का अकाउंट (SBI Account) है, आपने उसकी केवाईसी (SBI KYC) भी करा रखी है, फिर भी आपको पैन कार्ड डिटेल अपडेट करने के (Pan Card Update in SBI Account) लिए मैसेज आ रहे हैं तो सचेत हो जाएं। ऐसे मैसेज फर्जी हैं। एसबीआई (SBI) ने ऐसे संदेशों के प्रति अपने ग्राहकों को आगाह किया हैं और इसके झांसे में न आने की चेतावनी जारी की है।
कई ग्राहकों को भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) से एक संदेश प्राप्त हुआ है, जिसमें उन्हें सूचित किया गया है कि उनका योनो खाता (SBI Yono Account) निष्क्रिय कर दिया गया है और उन्हें अपने एसबीआई योनो खाते को पुनः सक्रिय करने के लिए अपना स्थायी खाता संख्या (Pan) अपडेट करने की आवश्यकता है। अगर आप भी ऐसे मैसेज पाने वालों में से हैं तो बता दें कि ये मैसेज ‘फर्जी’ है। बैंक ने कहा हैं कि कभी भी ऐसे ईमेल/एसएमएस का जवाब न दें, जिसमें आपकी व्यक्तिगत या बैंकिंग जानकारी साझा करने के लिए कहा गया हो। एसबीआई कभी भी मैसेज के जरिए पर्सनल डिटेल नहीं मांगता।
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here