Saurabh Murder Case: जेल में बेचैनी और तनाव में मुस्कान और साहिल, ऐसे गुजर रही है रातें

Saurabh Murder Case: सौरभ राजपूत की हत्या मामले में जेल में बंद उसकी पत्नी मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल की रातें मुश्किल और बेचैनी में कट रही है. नशा की खुराक नहीं मिलने के कारण दोनों बेचैन हैं. उनकी उनकी नींद तक हराम हो गई है. कोर्ट ने मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उन्हें चौधरी चरण सिंह जिला जेल में रखा गया है. जेल सूत्रों ने बताया कि दोनों अत्यधिक तनाव में दिख रहे हैं. यहां तक की मुस्कान और साहिल ठीक से सो भी नहीं पा रहे हैं. दोनों खाने-पीने में भी काफी नखरे दिखा रहे हैं.

बैरक नंबर 12 और 18 में बंद हैं मुस्कान और साहिल

मेरठ जिला जेल के वरिष्ठ अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि साहिल और मुस्कान काफी समय से नशा कर रहे हैं. ऐसे में अब नशा न मिलने के कारण बेचैनी और तनाव हो रहा है. इसके कारण उन्हें नींद भी नहीं आ रही है. उन्होंने कहा कि जेल प्रशासन ने मुस्कान को 12 नंबर बैरक और साहिल को 18 नंबर बैरक में रखा है. डॉक्टरों की एक टीम उनकी हालत पर नजर रखे हुए है.

दोनों से मिलने कोई नहीं आया

जेल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जेल जाने के बाद मुस्कान और साहिल दोनों आरोपियों से कोई मिलने नहीं आया. मुस्कान के माता पिता ने अपनी ही बेटी के खिलाफ बात कही है. उन्होंने मुस्कान के लिए मौत की सजा की मांग की है. घर के किसी परिजन ने उनके लिए न तो वकील का इंतजाम किया है और न किसी केस में कोई दिलचस्पी दिखा रहा है. इस कारण मुस्कान ने किसी सरकारी वकील की मांग की है.

पति सौरभ की बेरहमी से हत्या का है आरोप

आरोप है कि मुस्कान और साहिल ने मिलकर चार मार्च को मर्चेंट नेवी के पूर्व अधिकारी सौरभ राजपूत को नशीला पदार्थ खिलाकर उसकी हत्या कर दी थी. दोनों ने मिलकर सौरभ को चाकू घोंपकर मार डाला था. उसके शरीर के टुकड़े करके सीमेंट से भरे एक ड्रम में बंद कर दिया था. इसके बाद दोनों हिमाचल प्रदेश में छुट्टियां मनाने चले गए. इस मामले की सूचना 18 मार्च को पुलिस को दी गई थी जिसके बाद मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया.

Also Read: Meerut Murder Case: कौन लड़ेगा मुस्कान का केस? माता-पिता ने तोड़ा रिश्ता, आरोपी पत्नी ने की यह डिमांड

The post Saurabh Murder Case: जेल में बेचैनी और तनाव में मुस्कान और साहिल, ऐसे गुजर रही है रातें appeared first on Prabhat Khabar.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *