Saran News : निगम ने 42 बड़े नालों की सफाई शुरू की
छपरा. माॅनसून में होने वाले जलजमाव से निबटने के लिए नगर निगम ने मंगलवार को जो योजना बनायी थी उस पर बुधवार से काम शुरू हो गया. निगम ने इसे कई सेक्टर में बांटकर काम शुरू कराया है. एक दिन में चार बड़े नालों की सफाई करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा सभी 45 वार्डों में छोटे नालों की भी साथ-साथ सफाई चलेगी. वार्डों को दिये गये सफाई कर्मी इस कार्य को पूरा करेंगे. इसके अलावा मानसून के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए क्विक रिस्पांस टीम का भी गठन किया गया है. निगम अपने अभियान में कितना सफल हो पता है यह तो जून-जुलाई में ही पता चल पायेगा.
पहले 42 बड़े नाले की सफाई
अपने योजना के अनुसार नगर निगम सबसे पहले निगम क्षेत्र के भारी मात्रा में जल की निकासी करने वाले 42 बड़े नालों की सफाई करने में जुट गया है. एक दिन में चार नालों की सफाई का लक्ष्य रखा गया है. इस कड़ी में पहले दिन चार नालों की सफाई हुई. सिटी मैनेजर अरविंद कुमार और वेद प्रकाश वर्णवाल ने बताया कि अभियान शुरू हो चुका है और 15 तक चलेगा. निगम क्षेत्र में 45 वार्ड हैं. इन्हें दो जोन में बांटा गया है. एक से 22 वार्डों तक पश्चिम क्षेत्र में और 23 से 45 वार्ड तक पूर्वी क्षेत्र में निर्धारित किये गये हैं. एक वार्ड में औसतन 10 नाले चिन्हित किये गये हैं और सबकी सफाई के लिए वार्ड को दिये गये 7-7 मजदूर से सफाई करायी जायेगी. इस तरह से लगभग 450 नाले सफाई करने का लक्ष्य है. इनके लिए अलग से भी मजदूर उपलब्ध कराये जायेगे.11 आउटलेट पर भी नजर
मुख्य और ब्रांच नालों के अलावे जल निकासी वाले 11 आउटलेट पर भी नगर निगम काम करेगा. इसमें बरहमपुर, रेलवे फाटक 50/51, श्याम चक, भगवान बाजार, आरपीएफ गोविंद पोद्दार रोड, भगवान बाजार मछली हट्टा, कोनिया माई, सारण एकैडमी, बी सेमिनरी, करीम चक, नेहरू चौक, गड़खा रेलवे फाटक आदि शामिल है. इन जगहों से जल की निकासी होती है और यह चंवर या खनुआ नाला में जाते हैं. नगर निगम क्षेत्र में कई ऐसे छोटे या बड़े नाले हैं जिनकी जल निकासी की व्यवस्था बड़े नालों से कनेक्ट नहीं हो पा रही है. ऐसे नालों की पहचान की जा रही है. दिन में राजेंद्र कॉलेज और कॉलेजिएट रोड इसका उदाहरण है यहां नाला तो है लेकिन इसका कनेक्शन अन्य नाले से नहीं है. ऐसे ही नालों की खोज की जा रही है. इन नालों को कच्ची या पक्की नाला बनाकर कनेक्ट किया जायेगा.क्विक रिस्पांस टीम गठित
आपात स्थिति से निबटने के लिए क्विक रिस्पांस टीम बनाया गया है. इसमें 50 सफाई कर्मी को रखा गया है किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए यह कारगर होंगे. इनका इस्तेमाल ऐसे कार्य के लिए किया जायेगा जहां काफी देर तक जल जमाव हो गया हो. इनके पास पर्याप्त संसाधन होंगे. बरसात में संक्रमण से बढ़ने वाली बीमारियां सामने आने लगती हैं इनसे निबटने के लिए भी तैयारी की जा रही है सबसे पहले मच्छरों से बचाव के लिए फॉगिंग की व्यवस्था, एंटी लारवा केमिकल की खरीदारी, ब्लीचिंग पाउडर की खरीदारी आदि की जा रही है.संसाधन एक नजर में जो लगाये जायेंगे
– 720 सफाई कर्मी- 75 ट्रैक्टर- 75 ठेला गाड़ी– 08 सकिंग मशीन- 04 गेमजिन
– 04 पोकलेन मशीन- 09 पंप सिस्टम- 08 फागिंग मशीनक्या कहते हैं नगर आयुक्त
सफाई अभियान शुरू हो चुका है. 15 मई के पहले सफाई अभियान पूरा कर लिया जायेगा. संबंधित अधिकारियों को आदेशित कर दिया गया है और प्लान के अनुसार काम करना है. जिन अधिकारियों या कर्मियों के द्वारा लापरवाही बरती जायेगी कार्रवाई तय है.सुनील कुमार पांडेय, नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Saran News : निगम ने 42 बड़े नालों की सफाई शुरू की appeared first on Prabhat Khabar.