samsung galaxy z fold 7 launching today price leaked before expected features 200mp camera- Samsung के मुड़ने वाले Galaxy Z Fold 7 की एंट्री आज, होश उड़ाएगी कीमत, कैमरा 200 मेगापिक्सल
नए लीक में टिपस्टर योगेश बरार ने दावा किया है कि गैलेक्सी Z फोल्ड 7 मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज़्यादा महंगा होगा. उनके पोस्ट से पता चलता है कि भारत में सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 7 की कीमत लगभग 1,75,999 रुपये से शुरू हो सकती है, जो देश में गैलेक्सी Z फोल्ड 6 की लॉन्च कीमत से 10,000 रुपये ज़्यादा होगी.
इस फोल्डेबल फोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिलने की उम्मीद है, जो बहुत तेज़ और पावरफुल प्रोसेसर है. इसमें 12GB या 16GB RAM दी जा सकती है, और इसमें स्टोरेज की सुविधा 1TB तक मिल सकती है.
200 मेगापिक्सल कैमरे से होगा लैस
उम्मीद की जा रही है कि Samsung Galaxy Z Fold 7 में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया जा सकता है, जैसा कि पिछले मॉडल में था. इस बार इसमें 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है, जो फोटो की क्वालिटी को और बेहतर बना देगा. साथ ही इसमें टेलीफोटो लेंस भी मिल सकता है, जिससे दूर की चीज़ों को साफ और ज़ूम करके फोटो खींची जा सकती है. फोन के असल फीचर्स और कीमत तो लॉन्च के बाद ही कंफर्म होगी.