Samsung Galaxy Z Fold 7 कब होगा लॉन्‍च? भारत, अमेर‍िका,दुबई में क‍ितनी होगी कीमत, कैसा होगा ड‍िजाइन, जानें हर ड‍िटेल – news18 hindi

Last Updated:

Samsung का नया स्मार्टफोन Galaxy Z Fold 7 जल्द ही बाजार में आने वाला है. इस फोन के लॉन्च की तारीख, कीमत और डिजाइन को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है. आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी हर जानकारी.

सैमसंग जल्द ही अपना नया फोल्डेबल फोन, Galaxy Z Fold 7, लॉन्च करने की तैयारी में है और लीक हुई जानकारी के अनुसार इसमें कई बड़े अपग्रेड्स हो सकते हैं. एक चौड़ा बाहरी डिस्प्ले, पतला डिजाइन, शक्तिशाली हार्डवेयर और नए AI फीचर्स के साथ, यह फोन लंबे समय से चली आ रही यूजर की शिकायतों को दूर कर सकता है. आइए जानते हैं आने वाले गैलेक्सी Z फोल्ड 7 से क्या उम्मीदें हैं.

Samsung Galaxy Z Fold 7 डिजाइन: सैमसंग अपने फोल्डेबल्स के लुक और फील को बदल रहा है. गैलेक्सी Z फोल्ड 7 में पहले के मॉडल्स की लंबी और संकरी बाहरी स्क्रीन की जगह एक चौड़ा 6.5-इंच का कवर डिस्प्ले होने की उम्मीद है, जिससे इसे फोल्ड होने पर भी इस्तेमाल करना आसान होगा. लीक हुई CAD रेंडर्स के अनुसार, इसका डिजाइन भी पतला होगा: खुलने पर केवल 3.9mm, जो इसे फोल्ड 6 और ओप्पो के फाइंड N5 से कहीं ज्यादा स्लिम बनाएगा.

Samsung Galaxy Z Fold 7 कैमरे: इसमें 200MP का मुख्य कैमरा हो सकता है, जो फोल्डेबल फोन फोटोग्राफी में एक बड़ा कदम साबित हो सकता है. लीक हुई तस्वीरों में रियर कैमरा बम्प भी बड़ा दिख रहा है, जिससे बेहतर सेंसर और उच्च गुणवत्ता वाली तस्वीरें मिलने की संभावना है.

Samsung Galaxy Z Fold 7 स्पेसिफिकेशन्स (संभाव‍ित): इसमें क्वालकॉम का लेटेस्‍ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर हो सकता है, जिसे 12GB रैम और 1TB तक की स्टोरेज ऑप्शन्स के साथ जोड़ा जाएगा.

इसके 8.2-इंच के फोल्डेबल स्क्रीन और 6.5-इंच के बाहरी डिस्प्ले दोनों में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट होने की संभावना है. यह डिवाइस सैमसंग के वन यूआई 8 पर चलेगा, जो एंड्रॉइड 16 पर आधारित होगा, और गैलेक्सी एआई पहले से अधिक गहराई से इंटीग्रेटेड होगा.

Samsung Galaxy Z Fold 7 लॉन्च डेट (संभाव‍ित) : सैमसंग संभवतः Galaxy Z Fold 7 को 4 जुलाई, 2025 को होने वाले गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में पेश करेगा. इसके साथ ही Galaxy Z Fold 7 भी लॉन्च किया जाएगा.

Galaxy Z Fold 7 कीमत (संभाव‍ित) : भारत में गैलेक्सी Z फोल्ड 7 की कीमत लगभग ₹1,64,999 हो सकती है. अमेरिका में इसकी शुरुआती कीमत $1,899.99 हो सकती है और दुबई में यह AED 7,199 में बिक सकता है.

hometech

Samsung Galaxy Z Fold 7 कब होगा लॉन्‍च? जानें कीमत से लेकर ड‍िजाइन तक हर बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *