samsung galaxy watch 8 and galaxy watch 8 classic sale starts in india get 12000 rupees discount know offers and deal- सैमसंग की प्रीमियम Galaxy Watch 8 और Classic की शुरू हुई सेल, ऐसे पा सकते हैं 12000 रु की छूट
40mm ब्लूटूथ मॉडल की कीमत 32,999 रुपये है, जबकि LTE वर्जन 36,999 रुपये में पेश किया गया है. वहीं, 44mm मॉडल की कीमत ब्लूटूथ के लिए 35,999 रुपये और LTE के लिए 39,999 रुपये रखी गई है. सैमसंग Galaxy Watch 8 Classic सिर्फ 46mm साइज में उपलब्ध है, जिसकी कीमत ब्लूटूथ वर्जन के लिए 46,999 रुपये और LTE वर्जन के लिए 50,999 रुपये है.
डिस्प्ले की बात करें तो दोनों मॉडल्स में Super AMOLED स्क्रीन दी गई है, जिसमें Sapphire Crystal प्रोटेक्शन मौजूद है. ब्राइटनेस 3,000 निट्स तक है, जिससे धूप में भी स्क्रीन साफ दिखती है. 40mm और Classic मॉडल में 1.34-इंच स्क्रीन है, जबकि 44mm मॉडल में बड़ा 1.47-इंच डिस्प्ले दिया गया है. ये वॉच IP68 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आती हैं और MIL-STD-810H स्टैंडर्ड को भी सपोर्ट करती हैं. Galaxy Watch 8 में एल्युमिनियम केस है, जबकि Classic मॉडल में स्टेनलेस स्टील बॉडी दी गई है.
हेल्थ और फिटनेस फीचर्स के मामले में Galaxy Watch 8 सीरीज काफी एडवांस्ड है. इसमें हार्ट रेट ट्रैकिंग, ECG सपोर्ट, ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग, स्ट्रेस मैनेजमेंट, फॉल डिटेक्शन और बॉडी कम्पोजिशन एनालिसिस जैसे फीचर्स शामिल हैं. साथ ही, इसमें सैमसंग का नया AGES इंडेक्स मॉनिटरिंग भी दिया गया है.
बैटरी की बात करें तो 40mm वर्जन में 325mAh, 44mm में 435mAh और Classic मॉडल में 445mAh की बैटरी दी गई है. ग्राहक सैमसंग Galaxy Watch 8 को Graphite और Silver कलर में खरीद सकते हैं, वहीं दूसरी तरफ क्लासिक वर्जन ब्लैक एंड व्हाइट में आती है.