Samsung galaxy S25 FE coming soon in september price and features revealed ahead

Last Updated:

Samsung Galaxy S25 FE की लॉन्च डेट लीक हो गई है. इसमें मिलेगा Exynos 2400 SoC, 50MP कैमरा और 4900mAh बैटरी जैसे फीचर्स हो सकते हैं. जानें कीमत और फीचर्स.

Samsung Galaxy S25 FE की लॉन्च डेट आ गई सामने, कीमत का भी मिला हिंटSamsung galaxy S25 FE जल्द आने वाला है.

हाइलाइट्स

  • इसमें 6.7-इंच के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट वाली Full HD+ स्क्रीन हो सकती है
  • सैमसंग Galaxy S25 FE में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर हो सकता है.
  • फोन में 4,900mAh की बड़ी बैटरी हो सकती है.
सैमसंग के नए फोन का इंतज़ार सभी को है. अब कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि उसका अगला Fan Edition स्मार्टफोन Galaxy S25 FE जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, नया फोन 19 सितंबर 2025 को दक्षिण कोरिया में लॉन्च हो सकता है. कंपनी की प्लानिंग है कि इसे ग्लोबल मार्केट्स में भी जल्दी से जल्दी उतारा जाए. बता दें कि कंपनी के मौजूदा सैमसंग Galaxy S24 FE को 2024 के सितंबर में पेश किया गया था. इसलिए उम्मीद है कि कंपनी इसे जल्द ही पेश कर देगी. आइए जानते हैं इसमें कैसे फीचर्स दिए जाएंगे.

इसमें 6.7-इंच के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट वाली Full HD+ स्क्रीन हो सकती है, जिसमें Gorilla Glass Victus+ प्रोटेक्शन दिया जाएगा. डिज़ाइन और कलर ऑप्शन्स की बात करें तो Galaxy S25 FE को लाइट ब्लू, डार्क ब्लू, ब्लैक और व्हाइट कलर में पेश किया जा सकता है.

मिलेंगे बढ़िया कैमरे
कैमरा सेटअप के तौर पर बात करें तो सैमसंग Galaxy S25 FE में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा, और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है, जो 3x ऑप्टिकल ज़ूम को सपोर्ट करेगा. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा मिलने की उम्मीद है.

बैटरी की बात करें तो फोन में 4,900mAh की बड़ी बैटरी हो सकती है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. कीमत की बात करें तो दक्षिण कोरिया में इसकी कीमत 1 मिलियन वॉन से कम रखी जा सकती है, जो भारतीय रुपये में लगभग 63,200 रुपये के आसपास हो सकती है. फोन के सभी फीचर्स कैसे होंगे और ये कितने दाम में भारत आएगा, इसका पता तो फोन के ऑफिशियल लॉन्च के बाद ही मालूम होगा.

authorimg

Afreen Afaq

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें

hometech

Samsung Galaxy S25 FE की लॉन्च डेट आ गई सामने, कीमत का भी मिला हिंट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *