Samsung Galaxy F16 5G or Motorola G34 5G Best phone under 13000 in hindi – Samsung Galaxy F16 या Motorola G34, 13000 से कम दाम में कौन है ज्यादा बढ़िया – Hindi news
Last Updated:
अगर आपके पास 13000 रुपये का बजट है तो Samsung के Galaxy F16 5G फोन या Motorola के G34 5G फोन के बारे में आप सोच सकते हैं, क्योंकि दोनों फोन इस कीमत के भीतर आते हैं. लेकिन आपको तो एक ही फोन खरीदना है, तो जान…और पढ़ें

13000 से कम दाम में कौन से बेस्ट फोन हैं.
Phone under 13000: बजट फोन के सेगमेंट में बहुत ज्यादा कॉम्पेटिशन है. अगर आपका बजट 15000 है या इससे भी कम 13000 रुपये है तो इसमें भी इतने हैंडसेट आ रहे हैं कि आप कंफ्यूज हो जाएंगे कि कौन सा खरीदें और कौन सा जाने दें. हमारे पास इस बजट में आने वाले दो हैंडसेट हैं – Samsung Galaxy F16 5G और Motorola G34 5G, जिन्हें हाल ही में लॉन्च किया गया है. सैमसंग और मोटोरोला के ये दोनों हैंडसेट इस प्राइस में अच्छे ऑप्शन हैं.
दोनों डिवाइस में दमदार बैटरी है और कीमत के हिसाब से देखें तो ये दोनों हैंडसेट जोरदार हैं. दोनों में 5G कनेक्टिविटी मिल रही है. लेकिन आपको तो एक ही फोन खरीदना है. ऐसे में दोनों में से आपके लिए बेस्ट च्वाइस कौन सा रहेगा? इसका फैसला आप तभी कर पाएंगे, जब आपको इन दोनों के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में मालूम होगा. आइये जानते हैं.
यह भी पढ़ें: google Pixel 9a या iPhone 16e, दोनों में बेहतर कौन; जान लीजिए, तभी करें खरीदने का फैसला
डिस्प्ले और डिजाइन के मामले में कौन बेहतर
सैमसंग के गैलेक्सी F16 5G में 6.7 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले है जिसका रिजोल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल और 90Hz रिफ्रेश रेट है. मोटो G34 5G में थोड़ा छोटा 6.5 इंच का IPS LCD पैनल है जिसका रिजोल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है लेकिन 120Hz रिफ्रेश रेट ज्यादा स्मूथ है.
दोनों की बैटरी और चार्जिंग
दोनों डिवाइस में 5,000mAh बैटरी है. यानी आप फोन कोई भी खरीदें, पूरे दिन फोन चार्ज रहेगा. Galaxy F16 5G के साथ 25W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है. वहीं Moto G34 5G के साथ 18W का चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है. मोटोरोला में जहां NFC सपोर्ट, डॉल्बी एटमॉस के साथ स्टीरियो स्पीकर और FM रेडियो शामिल हैं, जबकि सैमसंग ने अपनी Knox सुरक्षा पर जोर दिया है और 6 साल तक सुरक्षा अपडेट का वादा किया है. दोनों मॉडल में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक सपोर्ट है.
यह भी पढ़ें: SAMSUNG Galaxy S24+ 5G पर आई 43% की बंपर छूट, ऑफर जाने से पहले चेक कर लें
दोनों में से किसा कैमरा बेहतर
दोनों फोन में 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा है, लेकिन गैलेक्सी F16 5G में 5MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है, जबकि मोटोरोला ने 2MP का मैक्रो लेंस चुना है. मोटो G34 5G में 16MP का सेल्फी कैमरा है, जबकि सैमसंग ने 13MP का शूटर दिया है.
परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर में बेहतर कौन
गैलेक्सी F16 5G में मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिपसेट है, जिसमें 2.4GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है, जबकि मोटो G34 5G में 2.2GHz पर चलने वाला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर है. सैमसंग के 4GB की तुलना में मोटो G34 5G में 8GB रैम है, जो इसे मल्टीटास्किंग के लिए बेहतर विकल्प बनाता है. हालांकि, मोटोरोला के Android 14 की तुलना में सैमसंग ने Android 15 के साथ इसकी भरपाई की है.
Samsung Galaxy F16 5G और Motorola G34 5G की कीमत
कीमत के लिहाज से अगर देखें तो Galaxy F16 5G को आप 12,499 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं मोटो G34 5G (8GB RAM + 128GB स्टोरेज) की कीमत थोड़ी कम यानी 11,999 रुपये है. अगर डिस्प्ले क्वालिटी और सॉफ्टवेयर की लंबी उम्र आपकी प्रायोरिटी है, तो सैमसंग बेहतर डील ऑफर करता है. हालांकि, ज्यादा रैम और ज्यादा रिफ्रेश रेट चाहने वाले यूजर्स के लिए मोटोरोला का ऑप्शन ज्यादा बेहतर विकल्प हो सकता है.
New Delhi,Delhi
March 15, 2025, 06:02 IST
Samsung Galaxy F16 या Motorola G34, 13000 से कम दाम में कौन है ज्यादा बढ़िया