Samsung Galaxy F15 5G Launching in India Next Month Check specs – News18 हिंदी

नई दिल्ली. Samsung भारत में 4 मार्च को Galaxy F15 5G को लॉन्च करने वाला है. ये फोन फ्लिपकार्ट के जरिए उपलब्ध होगा. इसके लिए फ्लिपकार्ट पर एक माइक्रो-साइट भी जारी कर दी गई है. इस साइट में फोन को डिजाइन दिखाया गया है. साथ ही फोन के मेजर स्पेसिफिकेशन्स भी बता दिए गए हैं. आइए जानते हैं डिटेल.

अपकमिंग F-series स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर के साथ आएगा. इस फोन में वाटरड्रॉप नॉच के साथ sAMOLED डिस्प्ले मिलेगा. वहीं, इसके रियर पैनल में सैमसंग का सिग्नेचर डिजाइन भी देखने को मिलेगा. इसमें वर्टिकली-अरेंज्ड कैमरे रियर में होंगे.

ये भी पढ़ें: क्या 4 ब्लेड वाले पंखे देते हैं 3 ब्लेड से ज्यादा हवा? क्या है सच? क्या होता है दोनों में अंतर?

मिलेगी बड़ी बैटरी
सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी होगी. कंपनी ने ये भी घोषणा की है कि इस अपकमिंग F-series स्मार्टफोन में चार साल तक एंड्रॉयड का अपग्रेड भी मिलेगा. साथ ही 5 साल तक सिक्योरिटी पैच भी मिलेंगे. जोकि सेगमेंट फर्स्ट होगा. आपको बता दें कि पुराने मॉडल यानी Samsung Galaxy F14 5G के लिए दो साल के लिए एंड्रॉयड वर्जन अपग्रेड का वादा किया गया था. जहां तक की कीमत की बात है तो ये एक बजट रेंज का फोन था. ऐसे में नया फोन भी इसी सेगमेंट का हो सकता है.

Samsung Galaxy F15 5G में वॉयस फोकस फीचर भी मिलेगा. ये फीचर फोन कॉल के दौरान नॉइज कैंसलेशन के साथ सभी बैकग्राउंड साउंड को साइलेंट कर देता है. F-Series के अपकमिंग स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन- ग्रीन, पर्पल और ब्लैक में उतारा जाएगा.

सैमसंग ने जारी माइक्रोसाइट में फिंगरप्रिंट सेंसर को लेकर कुछ नहीं कहा है. लेकिन, जारी तस्वीरों से ऐसा लगता है कि Samsung Galaxy F15 5G में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा. जोकि, पावर बटन में दिया जाएगा.

Tags: Samsung, Tech news, Tech news hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *