Samsung Galaxy C55 With Leather Back Launched Check Price Specifications – News18 हिंदी
नई दिल्ली. Samsung Galaxy C55 को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. ये Galaxy C series फोन Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर पर चलता है और इसमें AMOLED Plus डिस्प्ले भी दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी दिया गया है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.
Samsung Galaxy C55 की शुरुआती कीमत CNY 1,999 (लगभग 23,000 रुपये) 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए रखी गई है. वहीं, 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,299 (लगभग 26,000 रुपये) तय की गई है. इसे ब्लैक और ऑरेंज कलर ऑप्शन में उतारा गया है. इसका बैक पैनल लेदर का है.
ये भी पढ़ें: WhatsApp यूज़र्स के लिए बड़ी खबर! बिना इंटरनेट के भी भेज सकेंगे फोटो और वीडियो, टेंशन हुई दूर
Samsung Galaxy C55 के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,000 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.7-इंच फुल-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) सुपर AMOLED प्लस डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन में 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर मौजूद है. इसकी मेमोरी को कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया भी जा सकता है.
Galaxy C55 के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 50MP का कैमरा मौजूद है. इसमें Dolby Atmos टेक्नोलॉजी के साथ स्पीकर्स दिए गए हैं. सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. Samsung Galaxy C55 की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.
.
Tags: 5G Smartphone, Samsung, Tech news
FIRST PUBLISHED : April 24, 2024, 06:32 IST