Samsung Galaxy Book5 launched with AI features up to 25 hours battery know about Price and specs – Samsung ने लॉन्‍च क‍िया AI फीचर वाला Galaxy Book5 लैपटॉप, 25 घंटे चलती है बैटरी – Hindi news, tech news

Last Updated:

Samsung ने भारत में एक नया AI पावर्ड Galaxy Book5 सीरीज लैपटॉप लॉन्‍च क‍िए हैं. इसमें तीन ड‍िवाइस हैं – Galaxy Book5 Pro, Galaxy Book5 Pro 360 और Galaxy Book5 360. 25 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ इन लैपटॉप्‍स में …और पढ़ें

Samsung ने लॉन्‍च क‍िया AI फीचर वाला Galaxy Book5, 25 घंटे चलती है बैटरी

Samsung Galaxy Book5 की हुई लॉन्‍च‍िंग

हाइलाइट्स

  • Samsung ने भारत में Galaxy Book5 सीरीज लॉन्च की.
  • Galaxy Book5 सीरीज में 25 घंटे की बैटरी लाइफ है.
  • कीमत 1,14,990 रुपये से शुरू होती है.

नई द‍िल्‍ली. Samsung ने भारत में AI फीचर वाले तीन लेटेस्‍ट लैपटॉप लॉन्‍च क‍िए हैं – Galaxy Book5 Pro, Galaxy Book5 Pro 360 और Galaxy Book5 360. कंपनी के अनुसार यूजर्स को इन तीनों पीसी में माइक्रोसॉफ्ट के कोपायलट प्‍लास के साथ Galaxy AI का अनुसार होगा. तीनों लैपटॉप में Intel Core Ultra Series 2 प्रोसेसर का इस्‍तेमाल क‍िया गया है. Samsung Galaxy Book5 सीरीज में प्रो मॉडल पर डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है, जो 3K रिजोल्यूशन, 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट और विज़न बूस्टर तकनीक देता है.

डिस्प्ले को डॉल्बी एटमॉस के साथ क्वाड स्पीकर के साथ जोड़ा गया है. गैलेक्सी बुक5 सीरीज – 14-इंच, 15-इंच और 16-इंच डिस्प्ले ऑप्‍शन के साथ आता है और ये भी इंटेल कोर अल्ट्रा प्रोसेसर (सीरीज 2) पर चलता है. कंपनी का दावा है क‍ि इसमें 47 TOPS (टेरा ऑपरेशन प्रति सेकंड) तक के शक्तिशाली NPU हैं, बेहतर ग्राफिक्स परफॉर्मेंस के लिए GPU में 17% की वृद्धि और CPU सिंगल-कोर परफॉर्मेंस में 16% की वृद्धि की गई है.

यह भी पढ़ें: लॉन्‍च हुई सोलर चार्ज‍िंग वाली स्‍मार्टवॉच, कीमत सुनकर दांतों तले दबा लेंगे उंगली

फीचर्स और स्‍पेस‍िफ‍िकेशन
Samsung Galaxy Book5 सीरीज पहली बार AI के साथ आई है. नई सीरीज में AI कंप्यूटिंग के लिए न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU) के साथ-साथ AI सेलेक्ट और फोटो रीमास्टर जैसे गैलेक्सी AI फीचर हैं. AI सेलेक्ट, गैलेक्सी स्मार्टफोन पर Google के साथ सर्किल टू सर्च जैसा फीचर है. इसकी मदद से एक क्लिक में तुरंत सर्च और जानकारी निकाल सकते हैं. इसमें फोटो रीमास्टर फीचर भी है जो AI-पावर्ड क्लैरिटी और शार्पनेस के साथ इमेज को बेहतर बनाता है.

Galaxy Book5 सीरीज में प्रोडक्‍ट‍िव‍िटी के लिए डिवाइस पर Microsoft Copilot+ मदद मिलती है, साथ ही एक डेड‍िकेटेड की भी है. Galaxy Book5 सीरीज़ लाइन अप में 25 घंटे तक की बैटरी लाइफ़ दी गई है, जिसे सुपर-फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ जोड़ा गया है. Samsung का कहना है कि Galaxy Book5 Pro 30 मिनट में 41% चार्ज हो जाता है.

Samsung Galaxy Book5 सीरीज की भारत में कीमत
इंटेल कोर अल्ट्रा के साथ Galaxy Book5 सीरीज पीसी की कीमत अब 1,14,990 रुपये से शुरू होती है, जबकि इंटेल कोर अल्ट्रा के साथ Galaxy Book5 Pro की कीमत 15000 रुपये कम है. प्री-बुक ऑफर में, Galaxy Book5 Pro, Galaxy Book5 360 और Galaxy Book5 Pro 360 को प्री-बुक करने वाले ग्राहक Galaxy Buds3 Pro को 2999 रुपये (19,999 रुपये की मूल कीमत के मुकाबले) में पा सकते हैं. यूजर्स Samsung.com, सैमसंग इंडिया स्मार्ट कैफे और चुनिंदा सैमसंग अधिकृत रिटेल स्टोर और अन्य ऑनलाइन पोर्टल पर Galaxy Book5 360, Galaxy Book5 Pro और Galaxy Book5 Pro 360 को प्री-बुक कर सकते हैं. Galaxy Book5 सीरीज लाइन अप भारत में 20 मार्च से Samsung.com, सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर्स, प्रमुख ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और प्रमुख रिटेल पार्टनर्स पर उपलब्ध होगी.

hometech

Samsung ने लॉन्‍च क‍िया AI फीचर वाला Galaxy Book5, 25 घंटे चलती है बैटरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *