samsung galaxy a07 may launch soon features listed on google play console expected details leaked- सैमसंग का एक और बजट धमाका, जल्द आएगा Galaxy A07, सामने आ गए इसके फीचर्स, डिज़ाइन का भी हिंट
Last Updated:
Samsung का नया बजट स्मार्टफोन Galaxy A07 जल्द लॉन्च हो सकता है. इसे लिस्टिंग में देखा गया है, जानें इसके डिजाइन, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में पूरी डिटेल…

हाइलाइट्स
- सैमसंग Galaxy A07 फोन एक HD+ डिस्प्ले के साथ आएगा,
- ये डिवाइस Android 15 पर काम करेगा.
- फ्रंट में वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के अंदर एक सेल्फी कैमरा होगा.
गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग से पता चला है कि Galaxy A07 का डिजाइन काफी हद तक Galaxy A सीरीज और M सीरीज के नए फोन जैसा होगा. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जो एक पिल-शेप्ड मॉड्यूल में होगा. कैमरा सेटअप के साथ दाईं ओर LED फ्लैश मौजूद है, और रियर पैनल के नीचे Samsung का लोगो दिया गया है.
Samsung Galaxy A07 के लीक हुए फीचर को देखा जाए तो ये स्मार्टफोन एक HD+ डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसका रेज़ोलूशन 720×1,600 पिक्सल होगा. इसमें MediaTek Helio G99 प्रोसेसर दिया जाएगा, जो इसे बजट सेगमेंट में बेहतर परफॉर्मेंस प्रदान करेगा. फोन में 6GB रैम होने की उम्मीद है, हालांकि Geekbench लिस्टिंग के मुताबिक 4GB रैम वेरिएंट भी आ सकती है.
सैमसंग Galaxy A07 हाल ही में सैमसंग की रूस सपोर्ट साइट पर भी देखा गया था, इसके साथ ही Galaxy A17 को भी स्पॉट किया गया था. इससे ये साफ है कि Samsung जल्द ही इन दोनों फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. पिछले साल गैलेक्सी A06 और गैलेक्सी A16 का लॉन्च भी इसी सीक्वेंस में हुआ था, इसलिए उम्मीद है कि गैलेक्सी A07 को आने वाले हफ्तों या महीनों में पेश किया जाएगा.
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें