RRB ALP 2025 City Intimation Slip OUT: रेलवे एएलपी री-एग्जाम का सिटी इंटिमेशन स्लिप, Exam Pattern देखें

RRB ALP 2025 City Intimation Slip OUT: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) भर्ती 2025 के री-एग्जाम के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अब यह जानकारी चेक कर सकते हैं कि उनकी परीक्षा किस शहर में आयोजित होगी. यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है जो रेलवे में करियर बनाने का सपना देखते हैं. यहां आप RRB ALP 2025 City Intimation Slip OUT होने के बाद का प्रोसे देखें.

RRB ALP 2025 City Intimation Slip OUT: परीक्षा की तिथि

RRB ALP री-एग्जाम का आयोजन 31 अगस्त 2025 को किया जाएगा. उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे. यानी, उम्मीदवार 27 अगस्त से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे. बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी.

इसे भी पढ़ें- Rajasthan ITI Admission 2025: आईटीआई राउंड 2 सीट एलॉटमेंट अब 25 अगस्त को, देखें पूरी Details

RRB ALP 2025 City Intimation Slip OUT: सिटी इंटिमेशन स्लिप 

सिटी इंटिमेशन स्लिप एक डॉक्यूमेंट है जो उम्मीदवार को पहले से यह जानकारी देता है कि उसकी परीक्षा किस शहर में आयोजित होगी. हालांकि, इसमें परीक्षा केंद्र का नाम और पता शामिल नहीं होता. यह जानकारी केवल एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद ही मिलती है.

RRB ALP 2025 City Intimation Slip OUT: परीक्षा पैटर्न और तैयारी

ALP री-एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) होगा. इसमें जनरल अवेयरनेस, मैथ्स, रीजनिंग और रेलवे से जुड़े तकनीकी सवाल शामिल होंगे. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पिछले साल के पेपर और मॉक टेस्ट देकर अपनी तैयारी को मजबूत करें.

RRB ALP 2025 City Intimation Slip OUT: जरूरी निर्देश

  • उम्मीदवारों को परीक्षा सेंटर पर एडमिट कार्ड, वैध फोटो आईडी और पासपोर्ट साइज फोटो साथ ले जाना होगा.
  • परीक्षा समय से कम से कम 1 घंटे पहले पहुंचें.
  • किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स (मोबाइल, स्मार्टवॉच) ले जाना सख्त मना है.

इसे भी पढ़ें- BHU UG Admission 2025 CutOff: बीएचयू Round 4 अलाॅटमेंट जारी, General वालों को 262 के स्कोर पर एडमिशन

The post RRB ALP 2025 City Intimation Slip OUT: रेलवे एएलपी री-एग्जाम का सिटी इंटिमेशन स्लिप, Exam Pattern देखें appeared first on Prabhat Khabar.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *