Rishabh Pant Earning: आईपीएल का एक मैच खेलकर कितना पैसा बटोर रहे ऋषभ पंत? कमाई जानकर उड़ जाएंगे होश
Rishabh Pant Earning from single IPL 2025 match: आईपीएल 2025 की जब से शुरुआत हुई है, तब से चौकों छक्कों और गेंदबाजों के कहर के साथ जो एक बात चर्चा में रही है वो है स्टार क्रिकेटर्स की परफॉर्मेंस. विराट कोहली हों या एमएस धोनी सबसे फैंस को बड़ी उम्मीदें रही हैं. लेकिन दुनिया की सबसे महंगी लीग के 18वें सीजन की शुरुआत से पहले ही सबसे ज्यादा चर्चा में रहे ऋषभ पंत. उनकी हाई फाई कमाई ने जबरदस्त तहलका मचाया. आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा 27 करोड़ में बिके पंत ने इतिहास रच दिया. लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने केवल उन्हें खरीदा ही नहीं, कप्तान भी बनाया, इस उम्मीद में कि वे इस बार अपनी बल्लेबाजी से खूब धूम धड़ाका करेंगे, लेकिन उनका बल्ला अभी तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया है. खैर, उनकी बल्लेबाजी से ज्यादा, कमाई और एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) के साथ हर मैच के बाद उनकी फोटोज ही वायरल होते हैं.
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को 27 करोड़ में खरीदा गया. ऐसे में आइए जानते हैं कि ऋषभ पंत इस सीजन में एक मैच में कितनी कमाई कर रहे हैं. एक तरह से इसकी पड़ताल करते हैं. आईपीएल के इस सीजन में कुल 74 मैच खेले जाएंगे, जिसमें प्लेऑफ के मैच और फाइनल के मैच निकाल दें तो सभी टीम 14 मैच खेल रही हैं. तो लखनऊ सुपर जायंट्स भी चौदह मैच खेलेगी. यहां ध्यान दें कि हमने प्लेऑफ और उसके बाद होने वाले फाइनल मैच कुल फ्रैंचाइजी के कुल मैचों में नहीं नहीं जोड़ा है.
IPL 2025 के एक मैच से कितना कमाएंगे ऋषभ पंत
अब ऋषभ पंत को मिलने वाली रकम है 27 करोड़ और एलएसजी मैच खेल रही है मैच. ऋषभ पंत कप्तान हैं, तो ऐसा माना जाए कि वे सभी मैच खेलेंगे तो एक मैच के उन्हें 27,00,00,000/14 = 19,28,57,14 रूपये ( 1 करोड़ 92 लाख तकरीबन) मिलेंगे.
लेकिन यहां पर एक और फैक्ट को ध्यान में रखना चाहिए. ऋषभ पंत को इतनी कमाई पर सरकार भी टैक्स वसूलेगी. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो उन्हें अपनी कुल कमाई में 30% कर भी चुकाना होगा. यानी वे 8.1 करोड़ रूपये टैक्स में चुकाएंगे, जिसके बाद उनकी कमाई 18.9 करोड़ रूपये होगी. अब अगर इस रकम को कुल खेले जाने वाले मैच से भाग दें, तो ये रकम 18,90,00,000/ = 13,50,00,00 रूपये (1 करोड़ 35 लाख तकरीबन) मिलेंगे.
बीसीसीआई से भी होगी कमाई
ये तो हो गई एलएसजी से होने वाली कमाई. यानी संजीव गोयनका ने प्रति मैच 13,50,00,00 रूपये ऋषभ पंत के ऊपर दांव पर लगाए. हालांकि, आईपीएल 2025 में इस बार बड़ा बदलाव किया गया. अपनी भारी भरकम कमाई से बीसीसीआई ने भी खिलाड़ियों को पैसे देने का फैसला किया है. इस बार एक मैच खेलने पर सभी खिलाड़ियों को 7.5 लाख रूपये भी देने का फैसला किया है. यह मानकर कि सरकार इस कमाई पर टैक्स वसूली नहीं करेगी, तो अब ऋषभ की इस आय को कुल मैच से गुणा करें तो पूरे सीजन में यह कमाई 1,05,00,000 रूपये होगी.
आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत की 1 मैच से असल कमाई
चलिए, अब टैक्स देने के बाद कुल कमाई को जोड़ें तो यह 19,28,57,14 रूपये + 7,50,000 रूपये = 2,00,35,714 रूपये होगी. यानी ऋषभ पंत एक मैच खेल कर 2 करोड़ रूपये से ज्यादा कमाई कर रहे हैं. यहां फिर से हम ध्यान दिलाना चाहते हैं कि हमने दो क्वालिफायर, 1 एलिमिनेटर और 1 फाइनल मैच को शामिल नहीं किया है. अगर लखनऊ इसके लिए क्वालिफाई करती है, तो पंत की कमाई घट सकती है.
खैर, कमाई से इतर ऋषभ पंत की बल्लेबाजी ही उनकी सबसे बड़ी खूबी रही है. अब तक आईपीएल में उन्होंने 114 मैच खेले हैं, जिसमें 34.38 की औसत से 3,301 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 147.96 रहा है, जिसमें 296 चौके और 155 छक्के लगाए हैं. हालांकि इस सीजन उनका बल्ला अबतक खामोश है, अब तक खेले गए 3 मुकाबलों में उन्होंने 17 रन ही बनाए हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 0 रन, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 15 रन और पंजाब किंग्स के विरुद्ध 2 रन ही बना पाए हैं. ऋषभ पंत की लखनऊ सुपर जायंट्स का अगला मुकाबला 4 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होगा. ऋषभ पंत के अलावा, उनके फैंस और एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका को भी उनसे इस मैच में बड़ी पारी की उम्मीद होगी.
‘अधिक पैसे मिले तो…’ धमाकेदार पारी के बाद बरसे वेंकटेश अय्यर, आलोचकों को जमकर सुनाया
बीच IPL नीता अंबानी ने खरीद लिया KK का ये सितारा, इसी सीजन खेलता आएगा नजर
जहीर खान से मिलने पहुंचे रोहित शर्मा, बीच में मिले ‘लॉर्ड’, फिर हुई गजब की नोकझोक
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.