Reliance New Deal: रिलायंस ने पान-पसंद टॉफी बनाने वाली कंपनी का किया अधिग्रहण, 1942 से कैंडी बना रही ब्रांड
Reliance New Deal: पान पसंद टॉफी आज भी लाखों लोगों की पसंद होगी. इस ने 1990 के दशक में बच्चों के दिलों पर लंबे समय तक राज किया है. मगर अब ये कंपनी बिकने वाली है. भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के आधिपत्य वाली रिलायंस कंज्यूमर इन टॉफी और कैंडी को बनाने वाली रावलगांव शुगर फॉर्म लिमिडेट का ट्रेडमार्क्स, रेसिपीज और इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स का अधिग्रहण कर लिया है. हालांकि, इस डील के मुताबिक, रावलगांव के पास कंपनी से जुड़ी हुई प्रॉपर्टी, जमीन, प्लांट, बिल्डिंग और मशीन आदि रहेगी. कंपनी के पास पान पसंद के अलावा, मैंगो मूड, कॉफी ब्रेक, टूटी फ्रूटी, चॉको क्रीम और सुप्रीम जैसे ब्रांड हैं. रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) के साथ ये डील केवल 27 करोड़ रुपये में हुई है. इस बात की जानकारी कंपनी के तरफ से एक्सचेंज फाइलिंग में दी गयी है.