Redmi Note 15 pro and redmi note 15 pro plus comes with 7000mah battery know expected price in india-Redmi Note 15, 15 प्रो और 15 प्रो प्लस, तीन फोन आए और तीनों एक से बढ़ कर एक, बैटरी ऐसी कि कहेंगे ‘गजब’

शाओमी ने अपने Redmi Note 15 सीरीज़ को लॉन्च कर दिया है. इस लाइनअप में तीन स्मार्टफोन शामिल हैं, जिसमें Redmi Note 15, Redmi Note 15 Pro और Redmi Note 15 Pro Plus हैं. नए फोन कई अपग्रेडेड फीचर्स, बड़ी बैटरी और मजबूत डिजाइन के साथ पेश किए गए हैं. खासतौर पर, Redmi Note 15 Pro और Pro Plus में कंपनी ने 7,000mAh की बैटरी दी है, जो अब तक के Redmi Note फोन में सबसे बड़ी है.

फीचर्स की बात करें तो रेडमी Note 15 Pro Plus पहला स्मार्टफोन है जो Qualcomm Snapdragon 7s Gen 4 चिपसेट के साथ आया है. इसमें नया आईस-सील्ड सर्कूलेटिंग पंप कूलिंग सिस्टम दिया गया है जो गेमिंग और हेवी यूज़ में गर्मी को कंट्रोल करता है.

नोट 16 प्रो में भी कई खासियत
Redmi Note 15 Pro में MediaTek Dimensity 7400-Ultra प्रोसेसर, 50 मेगापिक्सल Sony LYT-600 सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है. इसमें 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिलता है.

दोनों फोन में 6.83-इंच OLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,200 nits ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आता है. इसके डिस्प्ले को Dragon Crystal Glass से प्रोटेक्शन मिलती है.

मिलती है बड़ी बैटरी
बैटरी के मामले में इस बार बड़ा अपग्रेड देखने को मिला है. Redmi Note 15 Pro Plus में 7,000mAh बैटरी के साथ 90W फास्ट चार्जिंग है, जबकि Note 15 Pro में भी 7,000mAh बैटरी दी गई है जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. दोनों ही डिवाइस 22.5W रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करते हैं.
दोनों Pro मॉडल्स में IP66, IP68, IP69 और IP69K रेटिंग्स दी गई हैं, यानी यह धूल, पानी और प्रेशर वॉटर जेट से भी सुरक्षित हैं. साथ ही, इनमें फाइबरग्लास बैक पैनल और 2-मीटर ड्रॉप टेस्ट पास करने वाला डिजाइन दिया गया है.

इसके बेस मॉडल Redmi Note 15 में पावर के लिए 5,800mAh बैटरी और Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर है. इसमें 6.77-इंच OLED डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल का LYT-400 सेंसर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

कितनी है फोन की कीमत?
बता दें कि कंपनी ने फोन को चीन में पेश किया है. रेडमी नोट 15 की शुरुआती कीमत CNY 999 (लगभग 12,200 रुपये) है. वहीं, Note 15 Pro की शुरुआती कीमत CNY 1,499 (लगभग 18,300 रुपये) और Note 15 Pro Plus की शुरुआती कीमत CNY 1,999 (लगभग 24,400 रुपये) रखी गई है. Pro Plus का टॉप वेरिएंट CNY 2,499 (लगभग 30,500 रुपये) में मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *