Realme C65 with 5000mAh battery Launched check Price Specifications – News18 हिंदी

नई दिल्ली. Realme ने C-Series के एक नए स्मार्टफोन Realme C65 को वियतनाम में लॉन्च कर दिया है. ये एक LTE-ओनली हैंडसेट है, जिसमें MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है. इस लेटेस्ट C-Series फोन में 90Hz LCD स्क्रीन और 5000mAh की बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Realme C65 के 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत VND 36,90,000 (लगभग 12,350 रुपये), 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत VND 42,90,000 (लगभग 14,360 रुपये) और 8GB + 256G वेरिएंट की कीमत VND 47,90,000 (लगभग 16,034 रुपये) रखी गई है. ग्राहक फोन को पर्पल नेबुला और ब्लैक मिल्की वे कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.

ये भी पढ़ें: 125W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आज आ रहा है Motorola का प्रीमियम फोन, मिलेगा शानदार कैमरा

Realme C65 के स्पेसिफिकेशन्स
Realme C65 में 625nits पीक ब्राइटनेस, 90Hz रिफ्रेश रेट और HD+ (1604 × 720 पिक्सल) रेजोल्यूशन के साथ 6.67-इंच LCD डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 6GB/8GB LPDDR4x रैम, 128GB/256GB स्टोरेज और Mali G52 GPU के साथ MediaTek Helio G85 प्रोसेसर मौजूद है.

ये फोन Android 14 बेस्ड Realme UI 5.0 पर चलता है. फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा और LED फ्लैश के साथ एक AI लेंस दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा मौजूद है. इसकी बैटरी 5000mAh की है और यहां 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है.

सिक्योरिटी के लिए यहां फिंगरप्रिंट सेंसर साइड माउंटेड है. इसमें 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है. डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए ये IP54 रेटेड है और इसका वजन 185 ग्राम है. कनेक्टिविटी के लिए यहां Dual-SIM, 4G, WiFi Bluetooth 5.0, GPS, GLONASS, Galileo और BeiDou का सपोर्ट मौजूद है. इसका डायमेंशन 164.6 × 76.1 × 7.64mm है.

Tags: 5G Smartphone, Realme, Tech news, Tech news hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *