realme buds t200 launching on 24 may know expected features price in india- 50 घंटे चलेगी ऐसी होगी बैटरी, इस हफ्ते आ रहा है Realme का धाकड़ ईयरबड्स, कीमत का मिला हिंट
Last Updated:
Realme Buds T200 भारत में 24 जुलाई को आ रहा है. सामने आए फीचर से पता चलता है कि ये एक किफायती TWS ऑप्शन हो सकता है, जिसमें प्रीमियम फीचर्स जैसे ANC, लंबी बैटरी लाइफ और गेम मोड शामिल होंगे.

हाइलाइट्स
- कंट्रोल के लिए Realme buds t200 में स्मार्ट टच कंट्रोल्स हैं
- इसमें गेम मोड दिया गया है, जो 45ms लो लेटेंसी देता है
- फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ 10 मिनट चार्ज करने पर 5 घंटे तक चलेगा.
इन इयरबड्स में 12.4mm डायनेमिक बेस ड्राइवर्स दिए गए हैं, जो LDAC कोडेक और Hi-Res Audio को सपोर्ट करते हैं. ये 20Hz से 40KHz की फ्रीक्वेंसी रेंज को कवर करते हैं, जिससे साउंड क्वालिटी बेहतर होती है. हर इयरबड में डुअल माइक्रोफोन है, जो 32dB Active Noise Cancellation (ANC) सपोर्ट करता है. ये बैकग्राउंड शोर को कम करके क्लियर ऑडियो का एक्सपीरिएंस देता है.
बैटरी और चार्जिंग
कंपनी का दावा है कि रियलमी Buds T200 में ये ANC ऑफ रहने पर 50 घंटे तक और ANC ऑन रहने पर 35 घंटे तक बैटरी बैकअप देंगे. फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ सिर्फ 10 मिनट चार्ज करने पर 5 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलेगा.
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें