Ration Card Surrender ineligible beneficiaries action taken instructions to identify
Ration Card Surrender: संपन्न लोग राशन का उठाव कर रहे हैं तो राशन कार्ड सरेंडर कर दें नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. गिरिडीह के जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी ने फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के साथ बैठक कर अयोग्य लोगों को चिन्हित करने का निर्देश दिया.
Ration Card Surrender: गिरिडीह-गिरिडीह के जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी ने फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के साथ बैठक की. बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार बंसल ने की. इस दौरान डीएसओ गुलाम समदानी ने जन वितरण विक्रेता को निर्देशित किया गया कि वैसे व्यक्ति जो राशन कार्ड की अर्हता नहीं रखते हैं और अपना कार्ड बनवा रखे हैं. उन्हें चिह्नित कर उसकी सूची विभाग को उपलब्ध करायी जाए, ताकि वैसे व्यक्तियों का राशन कार्ड डिलीट किया जा सके और उनकी जगह नये लाभुकों का राशन कार्ड बनाया जा सके.
सरेंडर कर दें नहीं तो होगी कार्रवाई
गिरिडीह के जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी ने ऐसा नहीं करने पर राशन डीलरों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि अयोग्य को चिन्हित कर जल्द से जल्द सूची दें. उन्होंने राशन कार्डधारियों से भी आग्रह किया कि अयोग्य लोग अपना राशन कार्ड सरेंडर कर दें, नहीं तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.
बैठक में ये थे उपस्थित
बैठक में गिरिडीह नगर अध्यक्ष अमित कुमार, सदर प्रखंड अध्यक्ष राजेश राज, सरिया प्रखंड अध्यक्ष राजेश वर्मा, डुमरी के पंकज राम, जमुआ प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मण, बेंगाबाद से पंकज राम, धीरज सिंह, बिरनी के हरिहर दास, लालमणि आदि मौजूद थे.
12 फीसदी ब्याज के साथ होगी वसूली
पिछले दिनों गिरिडीह जिले के देवरी के आपूर्ति पदाधिकारी कमला सिंह ने शनिवार को पत्रकारों को जानकारी दी थी कि गिरिडीह के उपायुक्त सह दंडाधिकारी द्वारा अयोग्य राशन कार्डधारियों के मानक से संबंधित सूचना जारी की गयी है. ऐसे में अयोग्य लोग राशन कार्ड सरेंडर कर दें, नहीं तो उठाए गए राशन पर 12 फीसदी ब्याज के साथ वसूली की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Ration Card Surrender: राशन कार्ड कर दें सरेंडर, नहीं तो 12 फीसदी ब्याज के साथ होगी वसूली, किन पर गिरेगी गाज?
ये भी पढ़ें: Jharkhand Village Story: झारखंड के एक गांव का नाम था काफी आपत्तिजनक, बताने में आती थी शर्म, लोग उड़ाते थे मजाक