Rasmalai Mousse Recipe: बस कुछ मिनटों में तैयार करें ये कमाल का रस मलाई मूस
Rasmalai Mousse Recipe: इस रक्षाबंधन या किसी भी खास मौके पर अगर आप कुछ नया और स्वादिष्ट बनाना चाहते हैं तो यह रस मलाई मूस रेसिपी आपके लिए एकदम परफेक्ट है. पारंपरिक रस मलाई बनाने में भले ही समय लगता है लेकिन यह रेसिपी बस कुछ ही मिनटों में तैयार हो जाती है. यह डेजर्ट न सिर्फ बनाने में बेहद आसान है बल्कि स्वाद में भी लाजवाब है. इसकी हल्की और क्रीमी बनावट हर किसी को पसंद आएगी.
सामग्री
- रस मलाई (पैक्ड या घर की बनी) – 200 ग्राम
- व्हिप्ड क्रीम – 1 कप
- कंडेंस्ड मिल्क – 2 बड़े चम्मच
- इलायची पाउडर – 1/2 चम्मच
- कटे हुए पिस्ता और बादाम – 2 बड़े चम्मच
- केसर के कुछ धागे (इच्छानुसार)
बनाने की विधि
- रस मलाई को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ लें.
- एक बड़े बाउल में व्हिप्ड क्रीम और कंडेंस्ड मिल्क मिलाकर अच्छी तरह फेंट लें.
- अब इसमें रस मलाई के टुकड़े डालकर धीरे-धीरे मिलाएं ताकि मूस का फिनिश अच्छा रहे.
- इलायची पाउडर और केसर डालकर हल्के हाथ से मिक्स करें.
- तैयार मूस को सर्विंग ग्लास या बाउल में डालें.
- ऊपर से कटे हुए पिस्ता और बादाम से सजाएं.
- कम से कम 2 घंटे के लिए फ्रिज में ठंडा करें.
- ठंडा-ठंडा सर्व करें और लजीज स्वाद का आनंद लें.
Also Read : Instant Rice Flour Dosa Recipe: बस 5 मिनट में ऐसे बनाएं कुरकुरे और स्वादिष्ट चावल के आटे के डोसे
Also Read : Moringa Paratha Recipe: सहजन के पत्तों से बनाएं टेस्टी और हेल्दी पराठा,नोट करें रेसिपी
Also Read : Leftover Rice Recipes: बचे हुए चावल से बनाएं क्रिस्पी कटलेट्स,कुछ मिनटों में होगा तैयार
Also Read :Mango Pickle Recipe: कच्चे आम से ऐसे बनाएं चटपटा अचार,हर कोई मांगेगा बार-बार
The post Rasmalai Mousse Recipe: बस कुछ मिनटों में तैयार करें ये कमाल का रस मलाई मूस appeared first on Prabhat Khabar.