raksha bandhan 2025 status video stickers for whatsapp for free on instagram story facebook story dm- WhatsApp, Instagram और Facebook पर ऐसे भेजें राखी-थीम वाले स्टिकर्स और GIFs, लगाएं स्टोरी भी
लेकिन बहुत से ऐसे भी लोग है जो भाई के साथ सिंपल फोटो लगा कर सिर्फ ‘Happy Rakshabandhan’ लिख देते हैं. लेकिन इस खास फेस्टिवल पर आपको भी कुछ खास अंदाज़ में स्टोरी लगानी चाहिए. आइए जानते हैं कि वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर स्टोरि कैसे लगाया जाता है.
-फिर मैसेज बॉक्स के बाईं ओर बने emoji आइकन पर टैप करें.
-अब आपको स्टिकर स्टोर खुल जाएगा. यहां सर्च बार में ‘Rakhi’ या ‘Raksha Bandhan’ टाइप करें. आपके सामने कई स्टिकर पैक दिखाई देंगे. अपनी पसंद का पैक चुनकर डाउनलोड बटन पर टैप करें.
Instagram पर आप अपनी स्टोरी या डायरेक्ट मैसेज में राखी-थीम वाला GIF लगा सकते हैं.
-इसके लिए Instagram खोलें और स्क्रीन पर राइट स्वाइप करके कैमरा ओपन करें. अब आप चाहें तो फोटो क्लिक करें या गैलरी से कोई फोटो अपलोड करें.
Facebook पोस्ट और Messenger में Rakhi Stickers
फेसबुक पर भी राखी की शुभकामनाएं भेजना आसान है. इसके लिए Facebook ऐप खोलें और एक नया पोस्ट या स्टोरी बनाना शुरू करें. अब स्टिकर या GIF आइकन पर टैप करें और ‘Rakhi’ या ‘Raksha Bandhan’ सर्च करें. अपनी पसंद का GIF या स्टिकर चुनें और उसे पोस्ट या स्टोरी में जोड़ दें. इसके बाद इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर कर दें.