Promate XWatch R19 Review: स्पोर्टी लुक..लंबी बैटरी लाइफ, किसी भी कंडीशन के लिए रफ-टफ है ये स्मार्टवॉच
Promate XWatch R19 को कंपनी ने कुछ समय पहले भारत में लॉन्च किया था. इसकी बैटरी लाइफ और डिजाइन की वजह से यह काफी चर्चा में रहा है. हम इस स्मार्टवॉच को काफी समय से इस्तेमाल कर रहे हैं. आपको यहां पर इसका पूरा रिव्यू बता रहे हैं.
Promate XWatch R19 में कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो आपको पसंद आ सकते हैं. इसका ड्यूरेबल डिजाइन और बैटरी लाइफ आपको काफी ज्यादा पसंद आ सकती है. फोन के डिजाइन को स्पोर्टी बनाया गया है. इसको रफ इस्तेमाल भी किया जा सकता है.
1.53-इंच की बड़ी स्क्रीन
इस स्मार्टवॉच को मैटेलिक चेसिस के साथ पेश किया गया है. वॉच स्पोर्टी फील देता है, यह यंगस्टर्स को खासतौर पर पसंद आ सकता है. वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए इसमें IP67 रेटिंग दी गई है. इसमें आपको 1.53-इंच की बड़ी स्क्रीन मिलती है.
ये भी पढ़ें:- WhatsApp पर आ रहा है ऐसा गजब फीचर कि गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड हो जाएंगे खुश, नहीं रहेगी कोई शिकायत
इसका रेज्योलूशन 360×360 पिक्सल का है. फोन के साइड में क्राउन बटन्स दिए गए हैं. इससे आप वॉच को कंट्रोल कर सकते हैं. फिटनेस पसंद लोगों को भी यह स्मार्टवॉच निराश नहीं करेगी. इसमें बेसिक हेल्थ फीटर्स जैसे ऑक्सीजन सेचुरेशन से से लेकर बल्ड प्रेशर डिटेक्शन फीचर्स दिए गए हैं.
वॉच को कंट्रोल करने के लिए आपको फोन में XWatchApp डाउनलोड करना होगा. इससे आप वॉच की ज्यादातर फंक्शनलिटी को कंट्रोल कर सकते हैं. डेली यूज में स्मार्टवॉच आपको फिटनेस मैट्रिक्स उपलब्ध करवाता है जो लगभग प्रीमियम स्मार्टवॉच जितने ही हैं. यानी आप इसके फिटनेस मैट्रिक्स पर भरोसा कर सकते हैं.
इसमें ब्लूटूथ कंट्रोल कॉल फंक्शनलिटी भी मिल जाती है जिससे आप वॉच से भी कॉल कर सकते हैं. दूसरे स्मार्टवॉच की तरह आप इससे म्यूजिक कंट्रोल भी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- चार्जिंग पर कब लगाना चाहिए फोन, 15%, 30% या 50% पर? सालों से मोबाइल चलाने वाले भी कर रहे हैं गलती
वॉच की सबसे खास बात इसकी बैटरी लाइफ है. इसमें 800mAh की बैटरी दी गई है. इससे एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह आराम से 10-12 दिन चल जाती है. इसको आप ई-कॉमर्स साइट एमेजॉन से खरीद सकते हैं.
क्या खरीदना चाहिए?
Promate XWatch R19 की कीमत एमेजॉन पर 5,999 रुपये रखी गई है. ऐसे में आप अपने लिए एक स्पोर्टी लुक वाली स्मार्टवॉच चाहते हैं जिसकी बैटरी आसानी से 10 दिन तक साथ निभाए तो आप इसके साथ जा सकते हैं. हालांकि, इसकी कीमत थोड़ी कम हो सकती थी.
.
Tags: Smartphone, Smartphone review
FIRST PUBLISHED : February 12, 2024, 10:12 IST