Poco M7 Plus Launch: 7,000mAh सिलिकॉन-कार्बन बैटरी और पतला डिजाइन, लॉन्‍च से पहले कंपनी ने क‍िया टीज

Last Updated:

Poco M7 Plus Launch Date in India: पोको ने अपने अगले स्मार्टफोन का टीजर जारी किया है, लेकिन इसके नाम को अभी तक कंफर्म नहीं क‍िया गया है . रिपोर्ट्स की मानें तो इस स्मार्टफोन का नाम Poco M7 Plus हो सकता है.

7,000mAh सिलिकॉन-कार्बन बैटरी, पतले डिजाइन के साथ आ रहा Poco का नया फोन
Poco M7 Plus Launch Date in India: Poco भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. हालांकि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर नाम की पुष्टि नहीं की है, लेकिन हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह Poco M7 Plus हो सकता है. यह डिवाइस पिछले साल अगस्त में भारत में लॉन्च हुए Poco M6 Plus का उत्तराधिकारी होगा. कंपनी ने पहले ही खुलासा किया है कि इस स्मार्टफोन में सिलिकॉन-कार्बन बैटरी और पतला डिजाइन होगा.

Poco ने अपने आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन के लिए एक समर्पित लैंडिंग पेज भी बना दिया है, जिसमें कुछ प्रमुख फीचर्स का खुलासा किया गया है. पेज पर दी गई जानकारी के अनुसार, फोन में 7,000mAh की बड़ी सिलिकॉन-कार्बन बैटरी और पतला डिजाइन होगा. Poco M7 Plus केवल फ्लिपकार्ट पर ही खरीदने के लिए उपलब्ध होगा.

Poco M7 Plus: संभावित स्पेसिफिकेशन्स
लीक हुई जानकारी के अनुसार, Poco M7 Plus में 6.98-इंच का डिस्प्ले होगा जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट होगा. यह डिवाइस Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 चिप द्वारा संचालित हो सकता है और इसमें 7,000mAh बैटरी के लिए 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा. फोटोग्राफी के लिए, इसमें 50MP का रियर कैमरा होने की अफवाह है.

Poco M6 Plus से तुलना
Poco M7 Plus, Poco M6 Plus का उत्तराधिकारी होगा, जो वर्तमान में बाजार में उपलब्ध है. M6 Plus में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 Accelerated Edition (AE) SoC है, जो 8GB तक RAM के साथ आता है. इसमें 6.79-इंच का Full-HD+ डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और Corning Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन है. फोटोग्राफी के लिए, M6 Plus में 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा के साथ डुअल-रियर कैमरा सेटअप है और इसमें 5,030mAh बैटरी है जो 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

hometech

7,000mAh सिलिकॉन-कार्बन बैटरी, पतले डिजाइन के साथ आ रहा Poco का नया फोन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *