PM Kisan Yojana 2023: खाते में आने वाली है 14वीं किस्त! लाभुक किसान कर लें यह काम, नहीं तो अटक सकता है पैसा

PM Kisan Yojana 2023: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभुक किसानों को जल्द ही केन्द्र सरकार से खुशखबरी मिल सकती है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही सम्मान निधि की रकम किसानों के खाते में डाल दी जाएगी. अगर आप भी योजना के लाभुक किसान हैं तो जल्द ही आपका इंतजार खत्म होने वाला है. मीडिया रिपोर्ट के हवाले से खबर है केन्द्र सरकार इस महीने के अंत कर किसानों के खाते में पैसा डाल सकती है. गौरतलब है कि सम्मान निधि की 13वीं किस्त किसानों के खाते में फरवरी महीने में ही डाल दी गई थी.

इन किसानों को नहीं मिलेगा पैसा
मीडिया रिपोर्ट के हवाले से खबर है कि इस महीने के अंत तक लाभुक किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की रकम आ जाएगा. हालांकि उन किसानों के खाते में पैसे नहीं आएंगे जिन्होंने अभी तक अपना केवाईसी नहीं कराया है. उनके खाते में योजना की रकम नहीं आएगी. अगर किसी कारणवश अब तक आपने ई-केवाईसी नहीं कराया है तो आप पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ओटीपी माध्यम से ई-केवाईसी की करा सकते हैं. इसके अलावा ऑफलाइन तरीके से भी ई केवाईसी की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है.

आपके खाते में आएगी या नहीं योजना की रकम
अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभुक हैं तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि आपके खाते में योजना की रकम आएगी या नहीं. अगर आप लिस्ट में अपना नाम जानना चाहते हैं तो आप बड़ी आसानी से लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं. सबसे बड़ी बात की स्टेटस चेक करने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, आप घर बैठे बड़ी आसानी से अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं. हालांकि ऑफलाइन तरीके से भी स्टेटस चेक किया जा सकता है.

ऐसे चेक करें अपना स्टेटस
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की लिस्ट में अगर अपना नाम चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर लॉग इन करें. इसके बाद होप पेज खुलने पर आप Farmers Corner सेक्शन क्लिक करें.  इसके बाद आप Beneficiary Status के विकल्प पर क्लिक कर दें. फिर अपना आधार नंबर या बैंक अकाउंट नंबर दर्ज कर अपना स्टेटस बड़ी आसानी से चेक कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *