Photos: बाढ़ में डूबा बिहार का यह थाना, पानी में तैर रही पुलिस गाड़ी, दारोगा कर रहे नाव से गश्ती…
Bihar Flood: बिहार में बाढ़ का संकट गहराने लगा है. गंगा-कोसी समेत तमाम प्रमुख नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ा है. जिससे नदी का पानी रिहाइशी इलाके में फैलने लगा. बक्सर में गंगा का पानी अब घटने लगा है लेकिन बाढ़ से जो हालात बने हैं उससे लोगों की परेशानी नहीं कमी है. बक्सर के सिमरी प्रखंड के दर्जनों गांव में लोग बाढ़ से तबाह हैं. रामदास राय का डेरा थाना जलमग्न हो गया है.
बक्सर में पानी में डूबा थाना
बक्सर में ग्रामीणों के साथ ही रामदास राय के डेरा थाने की पुलिस भी बाढ़ से तबाह है. बाढ़ का पानी थाने को घेर चुका है. पुलिस वाहन व जब्त की गयी गाड़ियां भी पानी में डूबी हुई है.
ALSO READ: Bihar Flood: बिहार में डेंजर लेवल के ऊपर ही बह रही गंगा-कोसी समेत कई नदियां, बाढ़ से बिगड़े हालात

नाव से गश्ती कर रही पुलिस
रामदास राय के डेरा थाने में पानी घुसने से पुलिसकर्मियों की परेशानी काफी बढ़ी हुई है. पुलिसकर्मी नाव से गश्ती कर रहे हैं.

बक्सर के दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी फैला
बक्सर के दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी फैला हुआ है. ग्रामीण पानी में टापू बने क्षेत्र में किसी तरह गुजर बसर कर रहे हैं. गंगा का पानी बढ़ा तो दियारा के लोगों की समस्या बढ़ गयी. कई इलाकों का संकर्प टूट चुका है. सिमरी प्रखंड में एक दर्जन से अधिक स्कूल बाढ़ की चपेट में हैं. बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह ठप है. प्रखंड क्षेत्र के 11 स्कूलों का काम दूसरे स्कूलों में शिफ्ट कर दिया गया है.

पानी घटा पर मुसीबत नहीं टली
बक्सर में गंगा का पानी नौ दिनों के बाद अब घटने लगा है. लेकिन जिन क्षेत्रों में बाढ़ का पानी घुसा हुआ है वहां परेशानियां अभी भी है. पानी घटने के बाद भी गंगा का जलस्तर बक्सर में खतरे के निशान के ऊपर ही है. जलस्तर में गुरुवार से मामूली कमी शुरू हुई.

बक्सर में गंगा की ताजा स्थिति
बक्सर-कोइलवर तटबंध अभी पूरी तरह सुरक्षित है. बक्सर में गंगा का जलस्तर आज शुक्रवार को दिन में 12 बजे के बाद 60.65 सेंटीमीटर दर्ज हुआ. गंगा यहां लाल निशान 60.32 के ऊपर बह रही है. अभी बारिश के आसार बने हुए हैं.
The post Photos: बाढ़ में डूबा बिहार का यह थाना, पानी में तैर रही पुलिस गाड़ी, दारोगा कर रहे नाव से गश्ती… appeared first on Prabhat Khabar.