PhonePe, Paytm और GooglePay यूज करने वाले हो जाएं तैयार, 1 अगस्त से आ रहा है UPI का नया Rulebook!

UPI New Rules: अगर आप छोटे-छोटे पेमेंट के लिए UPI पर निर्भर रहते हैं, तो आपके लिए ये खबर जरूरी है. क्योंकि, अब UPI पर भी लिमिट लग गई है. जिसे कल यानी 1 अगस्त से लागू कर दिया जाएगा. जिसका असर सीधे आपके जेब पर पड़ने वाला है. दरअसल, UPI के आने के बाद से ज्यादातर लोग ऑनलाइन ही पैसों का लेनदेन कर रहे हैं. क्योंकि, UPI ने डिजिटल लेनदेन को लोगों के लिए सरल और सुविधाजनक बना दिया है. जिससे कोई भी कहीं भी किसी को भी तुरंत पैसे भेज सकता है. ऐसे में अब यूपीआई को और भी बेहतर बनाने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) 1 अगस्त से नए नियम लागू करने जा रहा है. ऐसे में अगर आप भी हर लेनदेन के लिए UPI (PhonePe, Google Pay या Paytm) पर ही निर्भर रहते हैं, तो आपके लिए इन बदलाव को जानना जरूरी है.

यह भी पढ़ें: बुढ़ापे का सबसे बड़ा सहारा है ये सरकारी स्कीम, 8 करोड़ भारतीयों की बनी पहली पसंद, ऐसे करें ऑनलाइन एनरोल

ये होने वाला है बदलाव

बैलेंस चेक लिमिट: अब तक UPI यूजर्स दिन भर में जितनी मर्जी उतनी बार अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते थे. लेकिन अब 1 अगस्त से ऐसा नहीं होगा. NPCI (National Payments Corporation of India) ने अब इसके लिए भी एक लिमिट तय कर दी है. अब यूजर्स दिन भर में बस 50 बार ही अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकेंगे. इस नियम को इसलिए लागू किया जा रहा है, ताकि जरूरत के समय UPI सिस्टम पर ज्यादा भार न पड़ें.

ट्रांजैक्शन हिस्ट्री देखने पर लिमिट: NPCI ने ट्रांजैक्शन हिस्ट्री देखने पर भी लिमिट लगा दी है. अब यूजर्स दिन भर में किसी एक ही ऐप से 25 बार ही फोन नंबर से जुड़ें अपने बैंक खाते की डिटेल्स देख सकेंगे. जिससे यूजर्स अब बार-बार बैलेंस चेक या फिर ट्रांजैक्शन हिस्ट्री ज्यादा नहीं देख पाएंगे.

ऑटोपे अब तय समय पर ही होगा प्रोसेस: आजकल रिचार्ज से लेकर बिजली बिल या किसी तरह के भी पेमेंट्स ( Netflix , Amazon Prime या SIP किस्त) के लिए यूजर्स UPI में ऑटो पे (Auto Pay) मोड सेट कर रखते हैं. जिससे उन्हें बार-बार पेमेंट करने के लिए ऐप ओपन न करना पड़ें और पेमेंट खुद से हो जाए. लेकिन अब इस पर भी लिमिट तय कर दी गई है. UPI से Auto Pay ट्रांजैक्शंस भी एक तय समय पर ही होंगे. अब सुबह 10 बजे से पहले और दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक ही Auto Pay ट्रांजैक्शंस होंगे. क्योंकि, सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और फिर शाम 5 बजे से रात 9:30 बजे तक के समय को पीक आवर्स में शामिल किया गया है.

पेमेंट स्टेटस चेक पर भी लिमिट लागू: अक्सर यूजर्स पेमेंट करने के बाद बार-बार स्टेटस चेक करते हैं. लेकिन अब इस पर भी NPCI ने लिमिट लगा दी है. अब यूजर्स एक दिन में सिर्फ 3 बार ही पेमेंट स्टेटस देख सकेंगे, वो भी इनमें 90 सेकेंड का अंतर होना चाहिए.

पेमेंट रिवर्सल में लिमिट: NPCI ने अब पेमेंट रिवर्सल यानी पेमेंट वापस पाने की भी एक लिमिट तय कर दी है. नए नियम के तहत अब यूजर्स एक महीने में सिर्फ 10 बार ही पेमेंट वापस पाने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं. इसके अलावा किसी एक ही व्यक्ति या कंपनी से सिर्फ 5 बार ही यूजर्स पेमेंट रिवर्सल की मांग कर सकता है.

यह भी पढ़ें: ‘आपके खिलाफ 17 FIR हैं’ कहकर लाखों की हो रही ठगी, बचिए साइबर ठगी के नये तरीके से

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *