PF बैलेंस को 1 मिनट में कैसे चेक करें, देखें पूरा प्रोसेस

EPFO: अब आप अपने PF बैलेंस को आराम से 1 मिनट में चेक कर सकते है. इसके लिए आपको कोई लंबा प्रोसेस की जरूरत नहीं है ना ही किसी परेशानी की. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अब इसे काफी आसान बना दिया है, जिससे आप बस एक मिस्ड कॉल या मैसेज से अपने खाते की सारी जानकारी पा सकते हैं.

इसके लिए आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यानी (UAN) आपके बैंक खाते, आधार कार्ड या पैन कार्ड किसी एक के साथ लिंक होना चाहिए. आपका मोबाइल नंबर UAN के साथ रजिस्टर्ड और एक्टिवेटेड होना जरूरी है. इसके बाद आप अपने पीएफ खाते की जानकारी आराम से हासिल कर सकते हैं.

कॉल के जरिए बैलेंस की जानकारी

आप अपने रजिस्टर्ड नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल करें, दो रिंग के बाद कॉल अपने आप कट जाएगी. इसके बाद आपको एक मैसेज आएगा, जिसमें आपके पीएफ खाते के बैलेंस की पूरी जानकारी होगी.

मैसेज के जरिए जानकारी

कॉल के अलावा आप मैसेज से भी पूरी जानकारी ले सकते है. आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर एक एसएमएस भेजना होगा. मैसेज का फॉर्मेट है ‘EPFOHO UAN’.

हर भाषा में मिलेगी जानकारी

अगर आप जानकारी हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, मराठी, पंजाबी, गुजराती, बंगाली या अंग्रेजी में चाहते हैं, तो UAN के बाद उस भाषा के पहले तीन अक्षर लिखें. अगर तेलुगु में जानकारी चाहिए तो ‘EPFOHO UAN TEL’ लिखकर भेजें. आपके पास थोड़ी देर में आपके पीएफ खाते की पूरी जानकारी आ जाएगी. इसी तरह से आपको जिस भाषा में जानकारी चाहिए आप कुछ इस तरह से मैसेज करें और आपको अपने अकाउंट की पूरी जानकारी मिल जाएगी.

Also Read: इस देश के लोग सरकार को दे देते है अपनी आधी सैलरी, फिर भी है रहते है सबसे खुशहाल, जानिए कौन सा देश है ये

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *