Perplexity ने ChatGPT और Google Gemini को पानी प‍िलाया, ऐप स्‍टोर पर बना नंबर 1; जानें ऐसा क्‍या है इसमें खास

Last Updated:

भारत में एयरटेल अपने ग्राहकों को एक साल की मुफ्त Perplexity Pro सब्सक्रिप्शन दे रहा है. इसके बाद, Perplexity, ChatGPT को पीछे छोड़ते हुए ऐप स्टोर पर टॉप ऐप बन गया है. 

Perplexity ने ChatGPT और Gemini को पानी प‍िलाया, ऐप स्‍टोर पर बना नंबर-1

हाइलाइट्स

  • एयरटेल ने Perplexity Pro मुफ्त में देने की घोषणा की
  • Perplexity ऐप स्टोर पर नंबर 1 स्थान पर पहुंचा
  • Perplexity AI, ChatGPT और Google Gemini से बेहतर
नई द‍िल्‍ली. जैसे ही एयरटेल ने अपने सभी ग्राहकों के लिए, जिसमें मोबाइल, डीटीएच और ब्रॉडबैंड शामिल हैं, Perplexity Pro ऑफर की घोषणा की, Perplexity ऐप डाउनलोड में सभी प्लेटफार्मों पर तेजी आ गई. इतना कि ऐप ने ऐपल स्टोर पर टॉप फ्री ऐप्स की सूची में नंबर 1 स्थान हासिल कर लिया, ChatGPT और Google Gemini को पीछे छोड़ते हुए. अरविंद श्रीनिवास ने X पर यह घोषणा की.
क्या है बढ़ती लोकप्रियता का कारण
एयरटेल के नए Perplexity Pro बंडलिंग से ऐप की लोकप्रियता में उछाल आया है, जो आमतौर पर $20 के आसपास की कीमत पर होता है. इसे एयरटेल थैंक्स ऐप के जरि‍ए योग्य यूजर्स के लिए मुफ्त ऐड-ऑन के रूप में पेश किया जा रहा है. यह ऑफर 17 जनवरी, 2026 तक वैध है. इतना ही नहीं, एयरटेल 1 साल के लिए Perplexity Pro दे रहा है, जिसकी कुल कीमत ₹17,000 होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *