Patna News : रानी तालाब में बालू कारोबारी की हत्या करने वाले नाबालिग समेत दो गिरफ्तार

संवाददाता, पटना : रानी तालाब के धाना गांव में बालू कारोबारी रामाकांत यादव की हत्या करने के बाद उनके भतीजे राहुल कुमार की भी हत्या होने वाली थी. राहुल धाना पंचायत के मुखिया हैं. उनकी हत्या करने के लिए बिट्टू कुमार और एक नाबालिग निकल चुके थे, लेकिन पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों के पास से एक बाइक और दो मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं. बिट्टू पर रानीतालाब थाने में आर्म्स एक्ट समेत दो केस दर्ज हैं. बिट्टू रानी तालाब थाने के काब गांव का रहने वाला है. नाबालिग भी इसी थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

बार-बार ठिकाने बदल रहा था आरोपित बिट्टू

करीब एक महीना पहले रामाकांत की हुई हत्या में बिट्टू भी आरोपित था. उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. वह पर बार-बार ठिकाने बदल बदल रहा था. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि वह राहुल की हत्या करने के लिए एक नाबालिग के साथ निकल चुका है. पुलिस ने उसे छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. सिटी एसपी वेस्ट भानुप्रताप सिंह ने बताया कि रामाकांत की हत्या में पुलिस एक नामजद मंटू को पहले गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. अन्य फरार आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी करने में जुटी है.

हत्या की सुपारी देने वाले अंशु सिंह दिव्यांशु की तलाश

सिटी एसपी भानुप्रताप सिंह ने बताया कि मुखिया राहुल की हत्या करने के लिए अंशु सिंह दिव्यांशु ने सुपारी दी थी. उसके कहने पर बिट्टू और नाबालिग राहुल की भी हत्या करने जा रहा था. सिटी एसपी ने कहा कि पुलिस अंशु सिंह दिव्यांशु को भी गिरफ्तार करने के लिए इलाके में छापेमारी करने में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post Patna News : रानी तालाब में बालू कारोबारी की हत्या करने वाले नाबालिग समेत दो गिरफ्तार appeared first on Prabhat Khabar.

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *