Patna : कंकड़बाग में लगी भीषण आग, तीन सिलेंडरों में धमाके से दहला इलाका; देर रात तक चला रेस्क्यू आपरेशन

Patna : कंकड़बाग में लगी भीषण आग, तीन सिलेंडरों में धमाके से दहला इलाका; देर रात तक चला रेस्क्यू आपरेशन

Patna : कंकड़बाग में लगी भीषण आग, तीन सिलेंडरों में धमाके से दहला इलाका; देर रात तक चला रेस्क्यू आपरेशन

पटना। कंकड़बाग टेम्पो स्टैंड के समीप आजाद नगर रोड नंबर वन एफ में सोमवार की रात करीब 11 बजे कबाड़ दुकान में भीषण आग लग गई, जिसने बगल के राजा उत्सव कम्युनिटी हाल को अपनी आगोश में ले लिया। इस दौरान तीन छोटे सिलेंडर भी धमाके के साथ विस्फोट कर गए। इससे आसपास के मकानों को भी आंशिक क्षति पहुंची। सूचना मिलते ही कंकड़बाग फायर स्टेशन से दमकल की छह यूनिट मौके पर पहुंची और रेस्क्यू आपरेशन में जुट गई। हालांकि, कबाड़ दुकान और कम्युनिटी हाल के अंदर बना पंडाल व फर्नीचर जलकर राख हो गया। रात लगभग एक बजे तक पूरी तरह आग पर काबू पाया गया। फायर आफिसर साधना कुमारी ने बताया कि अग्निकांड का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। इसमें कोई हताहत या किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना

कबाड़ दुकान आजाद नगर में रहने वाले मुकेश कुमार का बताया जा रहा है। दुकान से दक्षिण ओर सटा मकान झलकदेव यादव का है। उनके मकान में रहने वाले किरायेदार ने दुकान से आग की लपटें और काला धुआं उठता देख और आसपास के लोगों को जानकारी दी। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कंकड़बाग थाने की पुलिस को दी। इसके बाद कंकड़बाग फायर स्टेशन से दमकल की दो गाड़ियां भेजी गईं। झलक देव यादव के मकान की खिड़कियां जल गईं। उत्तर दिशा की तरफ रहे मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए। कम्युनिटी हाल मालिक मुकेश साह ने बताया कि अंदर रखे फर्नीचर, पंडाल और शो का सारा सामान जल गया। भारी आर्थिक नुकसान हुआ है, जिसका आकलन करना अभी संभव नहीं है। वहीं, घनी आबादी के बीच कबाड़ दुकान होने की वजह से स्थानीय लोगों में नाराजगी थी।

source – jagran

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *