PAK Vs NZ: फिर पाकिस्तान आने को तैयार न्यूजीलैंड, खेलेगा 2 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज
PAK Vs NZ: फिर पाकिस्तान आने को तैयार न्यूजीलैंड, खेलेगा 2 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज
लगता है कि विश्व क्रिकेट में अब पाकिस्तान के दिन फिर गए हैं. पहले ऑस्ट्रेलिया, अब इंग्लैंड उसके घर पर क्रिकेट सीरीज या तो खेल चुके हैं या खेल रहे हैं और अब न्यूजीलैंड ने भी पाकिस्तान में जाकर खेलने का मन बना लिया है. इस बार न्यूजीलैंड की टीम यहां 2 टेस्ट मैच और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. कीवी टीम का यह दौरान 26 दिसंबर से शुरू होगा, जो 14 जनवरी तक पूरा होगा.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के द्वारा जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार टेस्ट सीरीज कराची में 26 दिसंबर से शुरू होगी. दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से मुल्तान में खेला जाएगा. वनडे मैच 10, 12 और 14 जनवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे.
पहले यह सीरीज 27 दिसंबर से शुरू होनी थी लेकिन दोनों देश इसे एक दिन पहले से शुरू करने पर राजी हो गए. इसके चलते अब दोनों देश बॉक्सिंग डे टेस्ट खेल पाएंगे. दो टेस्ट मैचों की यह सीरीज भले ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है लेकिन दोनों ही देश अब ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं.
न्यूजीलैंड को पिछले साल पाकिस्तान में वनडे और T20 सीरीज खेलनी थी लेकिन अज्ञात सुरक्षा धमकी के कारण अपनी सरकार के निर्देशों पर उसकी टीम एक भी मैच खेले बिना स्वदेश लौट गई थी.
इसके बाद तब इंग्लैंड ने भी थकान का हवाला देकर पाकिस्तान आने से इनकार कर दिया था. हालांकि पाकिस्तान ने इंटरनेशनल क्रिकेट की घर वापसी के प्रयासों में हार नहीं मानी और उसने पहले ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी की और फिर इंग्लैंड के साथ दो चरणों में अपना दौरा पूरा किया है.
इंग्लैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप से पहले यहां 7 मैचों की टी20 सीरीज खेलकर ऑस्ट्रेलिया रवाना हुई और इसके बाद वह अब वह तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहा है, जिसके दो टेस्ट मैच पूरे हो चुके हैं, जबकि एक टेस्ट मैच कराची में खेला जाना अभी बाकी है.
source – india.com
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here