Pahalgam Attack: बिहार से है आतंकी हमले पर पाकिस्तान को बधाई देने वाला युवक, जानिए दरभंगा-दुबई कनेक्शन
Pahalgam Terror Attack: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरा देश सहमा हुआ है. हमले में 25 से अधिक बेकसूर पर्यटकों ने अपनी जान गंवा दी. लेकिन, इस आतंकी हमले पर खुशी जाहिर करते हुए आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और पाकिस्तान को सोशल मीडिया पर बधाई देने वाले युवक को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया. आरोपी युवक का नाम मो. नौशाद है. युवक की गिरफ्तारी बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र के मकदुमपुर मिल्लतनगर स्थित घर से हुई है. उसके खिलाफ देशद्रोह की प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसी मामले में रांची के सुखदेवनगर थाने में भी केस दर्ज किया गया है. रांची पुलिस भी उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी. अब यह बात सामने निकल कर आई है कि गिरफ्तार युवक बिहार के दरभंगा का रहने वाला है.
भाई के सिम का करता था यूज

पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि आरोप युवक नौशाद दुबई में रहने वाले भाई के नाम से निकाले गए सिम का इस्तेमाल कर सोशल मीडिया चलाता है. इसके माध्यम से वह लगातार देशविरोधी पोस्ट करता था. 22 अप्रैल को उसने पहलगाम में हुए हमले के बाद एक्स पर पोस्ट शेयर कर खुशी जाहिर की थी और लश्कर-ए-तैयबा और पाकिस्तान को बधाई दी थी. पोस्ट के वायरल होते ही देश में खलबली मच गई. मामला पुलिस मुख्यालय से बोकारो एसपी तक पहुंचा. इसके बाद एसपी ने तुरंत एसआईटी का गठन किया. टीम ने नेटवर्क को खंगालते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है.
खबर अपडेट की जा रही है…
The post Pahalgam Attack: बिहार से है आतंकी हमले पर पाकिस्तान को बधाई देने वाला युवक, जानिए दरभंगा-दुबई कनेक्शन appeared first on Prabhat Khabar.