OnePlus Pad Lite sale begins on amazon buy this powerhouse tab under 13000 rupees cheapest ever- फोन से कहीं कम दाम में मिलने लगा OnePlus का धांसू Tab, सेल में मिलने लगा ऐसा ऑफर कि फिदा हुए लोग
वनप्लस ने पिछले हफ्ते भारत में अपना सस्ता टैबलेट OnePlus Pad Lite लॉन्च किया है, और अब इस टैब को सेल में उपलब्ध करा दिया गया है. कंपनी ने अपने OnePlus Pad Lite की कीमत ज्यादा नहीं रखी है. इसकी खासियतों के हिसाब से इसकी कीमत काफी सही लगती है. इसके दो वेरिएंट्स हैं. Wi-Fi Only वेरिएंट (6GB RAM + 128GB Storage) की कीमत 15,999 रुपये है. वहीं Wi-Fi + 4G LTE वेरिएंट (8GB RAM + 128GB Storage) की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है.
कंपनी इस टैबलेट पर कई शानदार ऑफर्स दे रही है. कुछ चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर 2,000 तक का इंस्टेंट डिस्काउंट और लिमिटेड टाइम 1,000 रुपये की एक्स्ट्रा छूट मिल रही है. साथ ही, 6 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी दिया जाएगा. इस ऑफर के बाद ये टैब और भी सस्ता हो जाएगा.
OnePlus Pad Lite में 11 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 85.3% है और ये 16:10 आस्पेक्ट रेशियो सपोर्ट के साथ आता है. इसका डिस्प्ले 10-बिट कलर डेप्थ और 500 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है. इसमें आई कम्फर्ट टेक्नोलॉजी भी है, जो ब्लू लाइट और स्क्रीन फ्लिकर को कम करके आंखों की थकान को कम करती है.
ये टैब उन लोगों के लिए खास है जो कम कीमत में एक भरोसेमंद और अच्छे फीचर्स वाला टैबलेट खरीदना चाहते हैं. कंपनी का दावा है कि ये टैबलेट न सिर्फ देखने में स्टाइलिश है, बल्कि इसमें दमदार बैटरी, बड़ी स्क्रीन और शानदार साउंड क्वालिटी जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.
बच्चों के लिए इसमें खास Kids Mode दिया गया है, जिसमें पैरेंटल कंट्रोल्स और आंखों की सुरक्षा से जुड़ी सेटिंग्स शामिल हैं. Google Kids Space इसमें पहले से इंस्टॉल आता है.