oneplus nord 5 first sale today amazon deal big offers on 50mp selfie camera phone- लॉन्च होते ही मिलने लगा ऑफर, 50MP सेल्फी कैमरा वाले फोन को सस्ता देख पहली सेल में लगेगी भीड़!
Last Updated:
OnePlus Nord 5 first sale: वनप्लस फैंस के लिए अच्छी खबर है. आज नए फोन की पहली सेल है और सेल में से ग्राहक ऑफर का फायदा पा सकते हैं, जिससे नया फोन कम दाम पर मिल जाएगा.

OnePlus Nord 5 की आज पहली सेल रखी गई है.
हाइलाइट्स
- वनप्लस नॉर्ड 5 की पहली सेल में कई ऑफर मिल जाएंगे.
- फोन के फ्रंट में 50 मेगापिक्सल Samsung ISOCELL JN5 कैमरा है.
- वनप्लस नॉर्ड 5 में 6,800mAh की बैटरी दी जाती है.
भारत में इसकी कीमत 8GB + 128GB मॉडल के लिए 31,999 रुपये से शुरू होती है. वहीं इसके 12GB + 256GB की कीमत 34,999 रुपये और 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये रखी गई है. लेकिन लॉन्च ऑफर के तहत फोन पर 2,000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट और 2,250 रुपये की छूट बैंक EMI ट्रांसैक्शन पर मिलेगी.
वनप्लस नॉर्ड 5 स्नैपड्रैगन 8 सीरीज़ चिपसेट से के साथ आने वाला पहला नॉर्ड फोन है. ये क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर के साथ आता है, जिसमें LPDDR5X रैम और UFS 3.1 स्टोरेज दी जाती है. ये 8GB या 12GB रैम ऑप्शन के साथ 256GB या 512GB स्टोरेज में उपलब्ध कराया गया है. ये फोन ऑपरेटिंग सिस्टम OxygenOS 15 पर काम करता है, जो एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड है.
पावर के लिए वनप्लस नॉर्ड 5 में 6,800mAh की बैटरी दी जाती है और ये 80W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इसमें गेमिंग के लिए रिवर्स चार्जिंग और बायपास चार्जिंग फीचर भी दिया गया है. इसके बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर, यूएसबी-सी पोर्ट, ब्लूटूथ 5.4, वाई-फाई 6, एनएफसी और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल हैं.
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें