NZ vs ZIM: जिम्बाब्वे पस्त, न्यूजीलैंड ने तीन दिन में निपटाया टेस्ट मैच सीरीज में ली बढ़त

NZ vs ZIM: न्यूजीलैंड ने बुलवायो में खेले गए दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में मेज़बान जिम्बाब्वे को तीसरे ही दिन मात देकर 9 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. यह मुकाबला पूरी तरह से न्यूजीलैंड के पक्ष में रहा, जहां गेंदबाजों ने शुरू से दबाव बनाया और बल्लेबाजों ने मजबूत जवाब दिया. जिम्बाब्वे की टीम दोनों पारियों में कमजोर प्रदर्शन करती नजर आई, जबकि न्यूजीलैंड ने सभी विभागों में संतुलित खेल दिखाया.

तीन दिन के अंदर खत्म हुआ यह टेस्ट मुकाबला न्यूजीलैंड के लिए तो एकतरफा रहा, लेकिन जिम्बाब्वे के लिए आत्ममंथन का समय है. आइए जानते हैं इस मुकाबले में क्या-क्या हुआ और कैसे न्यूजीलैंड ने यह जीत हासिल की.

जिम्बाब्वे की पहली पारी रही फीकी 

पहले टेस्ट में जिम्बाब्वे के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उनकी यह रणनीति काम नहीं आई. कीवी गेंदबाजों ने कसी हुई लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी की, जिसका सामना करना जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों के लिए मुश्किल साबित हुआ. पूरी टीम सिर्फ 149 रन पर सिमट गई. कप्तान क्रेग ब्रेथवेट 39 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका और टीम 59.3 ओवरों में ढेर हो गई.

इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने बेहद सधी हुई शुरुआत की. सलामी जोड़ी विल यंग और डेवॉन कॉन्वे ने पहले विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत आधार दिया. इसके बाद डेरिल मिचेल और कॉन्वे की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत कीवी टीम ने 307 रन बनाए. कॉन्वे ने 88 और मिचेल ने 80 रन की शानदार पारियां खेलीं. इस तरह न्यूजीलैंड को पहली पारी में ही 158 रनों की बड़ी बढ़त मिल गई, जिसने मैच पर उनकी पकड़ मजबूत कर दी.

NZ vs ZIM: आसान रहा न्यूजीलैंड का लक्ष्य

दूसरी पारी में जिम्बाब्वे की टीम एक बार फिर बल्ले से नाकाम रही. इस बार भी कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बना सका. सबसे अच्छी पारी सीन विलियम्स ने खेली, जिन्होंने 49 रन बनाए. पूरी टीम 165 रन ही बना सकी. इस तरह न्यूजीलैंड को जीत के लिए सिर्फ 8 रनों का आसान लक्ष्य मिला.

न्यूजीलैंड ने 2 ओवर में ही एक विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया और 9 विकेट से मैच जीत लिया. इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है और अब उनकी नजरें दूसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज क्लीन स्वीप करने पर होंगी.

ये भी पढे…

मोहम्मद सिराज ने रचा कीर्तिमान, IND vs ENG मैच में ऐसा करने वाले 25 वें भारतीय बने

जो रूट ने रचा इतिहास, IND vs ENG मैच में ब्रैडमैन के बाद यह कारनामा करने वाले दूसरे खिलाड़ी

श्रेयस को नजरअंदाज कर शार्दुल को सौंपी कमान, रहाणे-पुजारा टीम से बाहर

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *