NZ vs PAK: डेरेल मिचेल की जगह केन विलियमसन ने अपने भाई को किया टीम में शामिल, विश्व कप टीम ने भी हो सकता है बदलाव
NZ vs PAK: डेरेल मिचेल की जगह केन विलियमसन ने अपने भाई को किया टीम में शामिल, विश्व कप टीम ने भी हो सकता है बदलाव
NZ vs PAK: न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच ट्राई सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में अभी सिर्फ एक ही मैच हुआ है। जिसमें पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हरा दिया था। न्यूजीलैंड को अपना पहला मैच आज यानी 08 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। मैच से एक दिन पहले न्यूजीलैंड के हेड कोच ने कहा था कि 31 साल के डेरेल मिचेल प्रैक्टिस सत्र के दौरान हुई इंजरी की वजह से वह इस सीरीज से भी बहार हो गए है। अब न्यूजीलैंड बोर्ड ने इस सीरीज के लिए उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर डेन क्लीवर को टीम में शामिल किया गया है।
डेन क्लीवर को अनुभव की कमी
डेन क्लीवर ने इसी साल जुलाई के महीने में आयरलैंड के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया है। डेन क्लीवर के विकेटकीपर बैटर हैं। उन्होंने अब तक कुल 7 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 126.88 की स्ट्राइक रेट से 118 रन बनाए हैं। डेन क्लीवर न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन के कजिन हैं। डेरेल मिचेल के रिप्लेसमेंट के तौर पर डेन क्लीवर के पास अनुभव की कमी है। लेकिन उनके पास इस सीरीज में अच्छा करके विश्व कप टीम में जगह बनाने का बेहतरीन मौका है। क्योंकि डेरेल मिचेल को हुई इंजरी की वजह से वह इसी महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप से भी बाहर हो सकते हैं।
टी20 विश्व कप से बाहर हो चुके हैं ये स्टार खिलाड़ी
अब तक टी20 विश्व कप से कई स्टार खिलाड़ी इंजरी की वजह से बाहर हो चुके हैं। भारत के रविन्द्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह, साउथ अफ्रीका के रैसी वैन डेर डूसन और ड्वेन प्रिटोरियस, इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो जैसे टी20 के स्टार खिलाड़ी पहले से ही टी20 विश्व कप से बाहर हो चुके हैं। वहीं जोस बटलर, शाहीन अफरीदी, मार्कस स्टोइनिस और लिविंगस्टोन जैसे तमाम खिलाड़ियों की टी20 विश्व कप से बाहर होने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में इन खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में इस साल का टी20 विश्व कप अधूरा सा लग सकता है।
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here