Nothing point out Google Pixel 10 price shout out main karun to saala character dheela hai know reason
जब Carl Pei की नथिंग कंपनी ने Phone (3) लॉन्च किया था, तब यूज़र्स और टेक रिव्यूअर्स ने कीमत को लेकर काफी आलोचना की थी. लोगों ने कहा था कि 79,999 रुपये की कीमत पर फोन ‘बहुत महंगा’ है और डिजाइन को लेकर भी मजाक उड़ाया था. लेकिन अब जब गूगल ने Pixel 10 को इसी प्राइस रेंज में उतारा है, तो Nothing ने मजे लेते हुए X (पहले Twitter) पर एक पोस्ट किया.

Photo: X/Nothing India
आइए एक नज़र गूगल पिक्सल 10 के फीचर्स पर डालते हैं.
Google Pixel 10 में 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो OLED पैनल पर बेस्ड है और Full HD+ क्वालिटी के साथ आता है. इसमें 120Hz का हाई रिफ्रेश रेट मिलता है. फोन में Google का नया Tensor G5 चिपसेट, जो बेहतर परफॉर्मेंस और एआई-ऑप्टिमाइजेशन के लिए डिजाइन किया गया है. इसके साथ Titan T2 सिक्योरिटी प्रोसेसर भी मिलता है, जो डिवाइस की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को और मजबूत बनाता है.
कैमरा सेटअप Pixel 10 की सबसे बड़ी खासियतों में से एक है. इसमें ट्रिपल कैमरा सिस्टम मिलता है जिसमें 48MP का वाइड प्राइमरी सेंसर, 13MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 10.8MP का टेलीफोटो लेंस 5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ शामिल है. ये कैमरे लो-लाइट और डिटेल्ड फोटोग्राफी के लिए शानदार माने जाते हैं.