Nothing Phone 3a को मिला पहला अपडेट, कैमरा से लेकर कैप्चर बटन तक मिले कई अपग्रेड – Nothing Phone 3a series get Nothing OS 3 1 update adds new feature know about it – Hindi news, tech news
Last Updated:
नए अपडेट के साथ Nothing ने फोन के कैमरा और ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले (एओडी) में कई सुधार किए हैं. आइये जानते हैं कि इस पहले अपडेट के साथ फोन को कौन से नए अपग्रेड्स और फीचर्स मिले हैं.

nothing phone 3a को कंपनी ने इसी साल लॉन्च किया है और ये फोन का पहला अपडेट है.
हाइलाइट्स
- Nothing Phone 3a को मिला नया अपडेट
- कैमरा में बेहतर जूम कंट्रोल और वाइट बैलेंस
- Essential Space फीचर से कैमरा कैप्चर और OCR सक्षम
नई दिल्ली. Nothing ने अपने Phone 3a और Phone 3a Pro के लिए एक नया अपडेट जारी किया है, जो AI-पावर्ड Essential Space में Camera Capture फीचर जोड़ देगा. यह फीचर यूजर्स को अपने स्मार्टफोन के कैमरे का उपयोग करके जरूरी जानकारी को जल्दी से कैप्चर करने और ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकग्निशन (OCR) के जरिए डिटेल्स निकालने में सक्षम बनाएगा.
Nothing OS 3.1 अपडेट Phone 3a और Phone 3a Pro के लिए आया है, जिसमें कुछ काम की सुधारें हैं. कैमरे में बेहतर जूम कंट्रोल, सुंदर सेल्फी स्किन टोन और बेहतर वाइट बैलेंस शामिल हैं. इस अपडेट के साथ परफॉरमेंस भी थोड़ी तेज महसूस हो रही है. जो एक अच्छी बात है. अपडेट पाने के लिए, बस अपने फोन की सेटिंग्स में जाना है, सिस्टम सेक्शन में सिस्टम अपडेट्स चेक करें. यह धीरे-धीरे रोल आउट हो रहा है, तो अगर अभी नहीं दिख रहा है तो टेंशन न लें, कुछ दिनों का समय दें. आपके फोन को मिल जाएगा.
अपडेट में क्या-क्या मिला नया ?
इस अपडेट की एक खास बात कैमरा से जुड़ी नई सुविधा है, जिसे Essential Space कहा जा रहा है. अगर आपने इसके बारे में नहीं सुना है, तो आपको बता दें कि ये एक ऐसा फीचर है जिसे आपके फोन में जरूरी चीजें एक जगह रखने के लिए बनाया गया है. Phone 3a और Phone 3a Pro में इसके लिए एक फिजिकल बटन — Essential Key — भी है, जिससे आप सीधा इसमें जा सकते हैं. अभी के लिए, ये काफी बेसिक है, लेकिन इस अपडेट के साथ, आप इस बटन को दबाकर एक फोटो खींच सकते हैं और उसके साथ एक वॉयस नोट या टेक्स्ट जोड़ सकते हैं. इस सुविधा को Nothing ने Camera Capture नाम दिया है. कल्पना करें कि आप कहीं बाहर हैं, कुछ ऐसा देखते हैं जिसे याद रखना चाहते हैं और आप किसी दूसरे ऐप में गए बिना जल्दी से इसे लिखना चाहते हैं. यही इसका मकसद है और जब ये पूरी तरह से डेवलप हो जाएगा, तो काफी यूजफुल हो सकता है.
फ्लैगशिप फोन लाने की तैयारी
Nothing कंपनी का Essential Space के लिए आगे बड़े प्लान हैं. वे Smart Collections, Focused Search और Flip to Record जैसे फीचर्स जोड़ने की बात कर रहे हैं, जो इसे एक सही टूल बना सकते हैं. अभी शुरुआत है, लेकिन आप देख सकते हैं कि वे इसे किस दिशा में ले जा रहे हैं – शायद इसे Nothing फोन की महत्वपूर्ण पहचान बना दें. क्योंकि अफवाहें हैं कि इस साल ब्रांड का पहला असली फ्लैगशिप फोन आ सकता है. अभी तक, उन्होंने बजट और मिड-रेंज डिवाइसेस पर ध्यान दिया है, इसलिए एक स्टेप-अप बदलाव ला सकता है.
Nothing Phone 3a सीरीज को इस महीने की शुरुआत में 4 मार्च को भारत में लॉन्च किया गया था. यह फोन Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट और Android 15 पर आधारित Nothing OS 3.0 पर चलता है. Phone 3a की कीमत 24,999 रुपये से शुरू होती है, जबकि Phone 3a Pro की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये है.