Muzaffarpur News: कांटी में छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, भीड़ का उग्र रूप देख भाग कर बचाई जान
Muzaffarpur News: कांटी में छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, भीड़ का उग्र रूप देख भाग कर बचाई जान
मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर के कांटी स्थित धमौली रामनाथ पश्चिमी गांव में शनिवार सुबह शराब के खिलाफ छापेमारी करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। उग्र भीड़ ने उत्पाद विभाग की गाड़ियों में तोड़फोड़ की। इस पर जवानों ने भी लाठीचार्ज किया। बल प्रयोग में एक नाबालिग समेत कई महिलाएं जख्मी हो गईं। उनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार हुआ। ग्रामीणों का उग्र रूप को देखते हुए उत्पाद विभाग की टीम ने मौके से भाग कर जान बचाई।
बताते हैं कि गांव में ताड़ी दुकानदारों द्वारा देसी शराब बनाकर बेचने की शिकायत के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने ताड़ी दुकानदार राजकिशोर चौधरी को दबोच लिया। वहीं, उसके पुत्र आलोक (7) समेत मंजू देवी, नगीना देवी, रेणु देवी आदि महिलाओं की डंडे से पिटाई कर दी। ग्रामीणों के विरोध के बाद भी पुलिस ने करीब आधा दर्जन लोगों की पिटाई कर दी। इस पर ग्रामीण उग्र हो गए और पुलिस टीम पर हमला बोल दिया।
लाठी-डंडे और ईंट पत्थर से लैस पुरुष-महिलाओं ने सिपाहियों को निशाने पर लेने का प्रयास किया। साथ ही उत्पाद विभाग के तीन वाहनों में तोड़फोड़ की। यह देख उत्पाद विभाग की टीम बैरंग लौट गई। इसके बाद भी ग्रामीणों ने हंगामा जारी रखा। घटना की जानकारी पर कांटी पुलिस ने पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया।
ग्रामीणों का आरोप था कि उत्पाद विभाग की टीम सप्ताह में दो-तीन दिन आकर गांव में उपद्रव करती है और निर्दोष लोगों के साथ मारपीट कर साथ ले जाती है। इसके बाद छोड़ने के लिए मोटी रकम की मांग की जाती है। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मामले से वरीय अधिकारियों को अवगत कराया गया है। गांव में शांति बहाल है।
source – jagran
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here