Motorola Razr 60 का इंडिया लॉन्च पक्का, इस डेट को होगी लॉन्चिंग, जानें संभावित कीमत और फीचर – News18 Hindi
Last Updated:
Motorola Razr 60 Launch Date: फोन में 6.96 इंच का 120Hz pOLED डिस्प्ले हो सकता है और साथ में Dimensity 7400X चिपसेट होने की उम्मीद है. फोन 4,500mAh बैटरी के साथ आ सकता है. इसकी कीमत 60,000 रुपये के आसपास ह…और पढ़ें

Motorola Razr 60
हाइलाइट्स
- Motorola Razr 60 भारत में 28 मई को लॉन्च होगा.
- फोन की संभावित कीमत लगभग ₹60,000 हो सकती है.
- Motorola Razr 60 में 6.96-इंच 120Hz pOLED डिस्प्ले हो सकता है.
Motorola Razr 60 Launch India: मोटोरोला ने भारतीय बाजार में अपने फ्लैगशिप Razr 60 Ultra को लॉन्च करने के तुरंत बाद घोषणा की है कि वह अगले हफ्ते Razr 60 पेश करेगा. कंपनी ने कंफर्म कर दिया है ये डिवाइस भारत का पहला पर्ल एसीटेट या फैब्रिक फिनिश वाला फोन होगा. टीजर के अनुसार, यह डिवाइस दुनिया का पहला फोन होगा जिसमें हैंड्स-फ्री स्नैप्स के लिए वीडियो जेस्चर और 100% ट्रू कलर कैमरा होगा. ये फोन तीन कलर्स में आएगा- पैंटोन जिब्राल्टर सी, पैंटोन स्प्रिंग बड और पैंटोन लाइटेस्ट स्काई. यहां हम आपको मोटो रेज़र 60 के बारे में उसकी लॉन्च डेट, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत की जानकारी दे रहे हैं.
Motorola Razr 60 : भारत में लॉन्च की तारीख
Motorola Razr 60 को लेकर कंपनी ने ये कंफर्म कर दिया है कि इस फोन को भारत में इसी महीने 28 मई को लॉन्च किया जाएगा. कहा जा रहा है कि यह एक ही वेरिएंट में आएगा और इसमें Motorola Razr 50 के मुकाबले बड़े अपग्रेड्स होंगे.
Motorola Razr 60 : कीमत
रिपोर्ट्स के अनुसार, Motorola Razr 60 की कीमत भारतीय बाजार में लगभग ₹60,000 हो सकती है. हालांकि, कंपनी ने अभी तक कीमत के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. लेकिन लीक्स और अफवाहों की मानें तो इस फोन की कीमत 60000 रुपये के आसपास हो सकती है.
Motorola Razr 60: स्पेसिफिकेशन्स (संभावित)
Motorola Razr 60 में 6.96-इंच का FHD+ pOLED LTPO पैनल हो सकता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस होगी. इसमें 3.63-इंच का pOLED 90Hz कवर डिस्प्ले हो सकता है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 1,700 निट्स तक हो सकती है. डिवाइस को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस से प्रोटेक्ट किया जा सकता है. इसके अंदर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400X चिपसेट हो सकता है. यह एंड्रॉइड 15 के साथ शिप हो सकता है और इसमें 4,500mAh की बैटरी और 30W फास्ट चार्जिंग हो सकती है. डिवाइस को धूल और पानी से बचाव के लिए IP48 सर्टिफिकेशन मिल सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS के साथ, 13MP का अल्ट्रावाइड सेंसर हो सकता है. फ्रंट में, इसमें 32MP का सेल्फी शूटर हो सकता है.