Motorola Edge 60 Fusion price slash on flipkart freedom sale know new price after discount-एक दो नहीं पूरे 5000 रुपये सस्ता मिल रहा है Motorola का ये धाकड़ फोन, फ्लिपकार्ट पर चल रही सेल
Last Updated:
Motorola Edge 60 Fusion एक दमदार मिड-रेंज स्मार्टफोन है, जो प्रीमियम डिस्प्ले, तेज परफॉर्मेंस, अच्छे कैमरे के साथ आता है. इसे सस्ते में खरीदने का मौका दिया जा रहा है.

हाइलाइट्स
- इसमें 50 मेगापिक्सल का Sony LYT700C प्राइमरी कैमरा है.
- Edge 60 Fusion में 6.7 इंच की ऑल-कर्व्ड pOLED डिस्प्ले दिया गया है.
- स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.
फ्लिपकार्ट पर लाइव हुए बैनर से मालूम हुआ है कि फोन को 25,999 रुपये के बजाए 20,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. बता दें कि इस कीमत में सभी ऑफर जुड़े हुए हैं. इस फोन की सबसे खास बात इसका सोनी LYT 700C कैमरा है. आइए जानते हैं कैसे हैं इस फोन के फीचर्स..
कैमरे की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का Sony LYT700C प्राइमरी कैमरा दिया गया है जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) के साथ आता है. इसके अलावा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. Motorola Edge 60 Fusion में कई AI-बेस्ड स्मार्ट फीचर्स भी दिए गए हैं जैसे फोटो एन्हांसमेंट टूल्स, एडाप्टिव स्टेबलाइजेशन और मैजिक इरेज़र.
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें