Moto g96 first sale on flipkart today get extra offers phone under 20000 rupees,लॉन्च के बाद आज पहली बार आया सेल में, मोटोरोला के इस फोन से हो जाएगी 4K वीडियो रिकॉर्डिंग
Last Updated:
अगर आप मोटोरोला के फोन को पसंद करते हैं और कोई नया फोन खरीदीने की सोच रहे हैं तो इस फोन पर एक नज़र डाल सकते हैं.

moto g96 की पहली सेल आज.
हाइलाइट्स
- मोटो G96 5G में OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का कैमरा है.
- सेल दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी.
- इसमें 6.67-इंच का 3D-कर्व्ड pOLED FHD+ डिस्प्ले मिलता है.
Moto G96 5G में 6.67-इंच का 3D-कर्व्ड pOLED FHD+ डिस्प्ले मिलता है जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz और पीक ब्राइटनेस 1,600 निट्स तक की है. बेहतर रिस्पॉन्स के लिए इसमें वाटर टच 2.0 शामिल है.
इस डिवाइस में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्शन मिलती है और धूल व पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग दी जाती है. ऑडियो को डॉल्बी एटमॉस, हाई-रेज़ ऑडियो सर्टिफिकेशन और मोटो स्पैटियल साउंड एन्हांसमेंट से ट्यून किए गया जा सकता है.
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें