Minimum Account Balance : मिनिमम बैलेंस का चक्कर! इतने से कम रखे पैसे तो…
Minimum Account Balance : ICICI बैंक ने सेविंग्स अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस की लिमिट 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी है, यानी अब ग्राहकों को 5 गुना ज्यादा रकम रखना जरूरी हो गया है. इस फैसले के बाद मिनिमम बैलेंस को लेकर चर्चा तेज हो गई है. कई लोग जानना चाहते हैं कि देश के अन्य बड़े बैंकों में यह नियम क्या है. अलग-अलग बैंकों में न्यूनतम बैलेंस की रकम अलग होती है और यह शहरी, अर्ध-शहरी और ग्रामीण शाखाओं के हिसाब से भी बदल सकती है. आइए यहां जानते हैं, किस बैंक में कितना बैलेंस रखना जरूरी है.
Minimum Account Balance SBI : देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने 2020 में ही मिनिमम बैलेंस न रखने पर लगने वाला जुर्माना खत्म कर दिया था. लेकिन ICICI समेत देश के कई बैंक अब भी ग्राहकों से तय न्यूनतम रकम अकाउंट में रखने की शर्त रखते हैं, वरना पेनाल्टी लग सकती है.
Minimum Account Balance HDFC : इस बैंक में कितना रखना होगा मिनिमम बैलेंस?
HDFC बैंक में मेट्रो और शहर की शाखाओं में 10 हजार, सेमी अर्बन में 5 हजार और ग्रामीण शाखाओं में 2,500 रुपये रखना जरूरी है. मिनिमम बैलेंस न रखने पर बैंक अधिकतम 600 रुपये तक पेनाल्टी वसूल सकता है.
Minimum Account Balance Union Bank : यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में कितना रखना होगा मिनिमम बैलेंस?
इस बैंक में शहरों में चेक बुक वाले खातों में 1,000 रुपये और बिना चेक बुक के 500 रुपये रखना जरूरी है. सेमी अर्बन शाखाओं में यह रकम क्रमशः 500 और 250 रुपये है. गांव में चेक बुक के साथ 250 रुपये और बिना चेक बुक के 100 रुपये रखना पड़ता है.
यह भी पढ़ें : सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस घटा तो जेब पर पड़ेगा भारी, फट से फाइन लगा देंगे बैंक
Minimum Account Balance Axis Bank : एक्सिस बैंक में कितना रखना होगा मिनिमम बैलेंस?
बैंक बाजार के अनुसार, एक्सिस बैंक में शहरी शाखाओं में 12,000 रुपये, सेमी अर्बन में 5,000 रुपये और गांव-देहात की शाखाओं में 2,500 रुपये मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.