Mike Tyson 58 साल की उम्र में करेंगे रिंग में वापसी

पूर्व हैवीवेट चैंपियन माइक टायसन (Mike Tyson) फिर एक बार रिंग में वापसी कर रहे हैं. बता दें, माइक टायसन और जेक पॉल रिंग में आमने सामने होंगे. इस बात की पुष्टि नेटफ्लिक्स ने बीते गुरुवार को किया. सोशल मीडिया स्टार से बॉक्सर बने जेक पॉल 20 जुलाई को एटीएंडटी स्टेडियम में पूर्व हैवीवेट चैंपियन माइक टायसन से लड़ेंगे. हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि यह कोई प्रदर्शनी मैच है या फिर पेशेवर बॉक्सिंग मैच. बता दें, माइक टायसन ने आखिरी मुकाबला साल 2020 में खेला था. यानी कि टायसन चार साल बाद रिंग में वापस आ रहे हैं. बता दें, टायसन की उम्र 58 साल है. वहीं दूसरी तरफ बात करें रॉय जोन्स जूनियर की तो वह भी पूर्व में विश्व मुक्केबाजी चैंपियन रह चुके हैं. यह मैच ‘स्पोर्ट्स-आसन्न प्रोग्रामिंग’ में नेटफ्लिक्स में दिखाया जाएगा.

Mike Tyson: आयरन माइक के नाम से जाने जाते हैं टायसन

आपकी जानकारी के लिए बता दें, माइक टायसन को सभी प्यार से ‘आयरन माइक’ भी बुलाते हैं.  माइक टायसन (Mike Tyson) के नाम से फेमस टायसन ने 1987-90 तक वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन थे. अपने करियर में टायसन ने 50 मुकाबले जीते थे. जिसके बाद उन्होंने 2005 में संन्यास ले लिया था. बता दें, माइक ने 44 मुकाबले नॉकआउट जीते हैं. जोन्स के साथ उनका मनोरंजक प्रदर्शनी मुकाबला अनौपचारिक रूप से ड्रो  रहा था.

READ ALSO: IPL और PSL टीमों के बीच फिर हो सकती है भिड़ंत, 10 साल बाद इस टूर्नामेंट की वापसी

Mike Tyson: माइक का वर्क आउट वीडियो हुआ वायरल

हाल ही में माइक टायसन के वर्क आउट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वहीं, जेक पॉल पहले यूट्यूब पर मिश्रित मार्शल के वीडियो बनाने थे, इसके बाद उन्होंने बॉक्सिंग शुरू की. पॉल ने 10 मुकाबलों में से नौ में जीत दर्ज की है. इनमें छह नॉकआउट रहे हैं.

READ ALSO: IPL 2024: डुप्लेसिस ने बताई कहां हुई चूक, कैसे फिसला हाथ से मैच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *