Microsoft Majorana: माइक्रोसॉफ्ट की नई क्वांटम चिप मजोराना

Last Updated:

Microsoft Majorana: माइक्रोसॉफ्ट ने दुनिया का पहला क्वांटम चिप ‘मजोराना’ जारी किया है. सीईओ सत्य नडेला ने कहा कि यह चिप उन सभी समस्याओं को हल करने में सक्षम हो, जिन्हें आज पृथ्वी पर मौजूद सभी कंप्यूटर मिलकर भी …और पढ़ें

दुनिया के सारे कम्प्यूटर का काम अकेले कर देगा 'मजोराना', इतनी ताकतवर ये चिप

नई दिल्ली. डिजिटल वर्ल्ड के इस दौर में लगातार नई-नई तकनीक सामने आ रही है. खासकर, कम्प्यूटिंग के क्षेत्र में नई टेक्नोलॉजी के आने से लोगों की समस्याएं और आसान हो रही है. इसी कड़ी में दुनिया की दिग्गज आईटी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने दुनिया का पहला क्वांटम चिप ‘मजोराना’ (Microsoft released Majorana) जारी किया है, जो टोपोलॉजिकल कोर आर्किटेक्चर द्वारा संचालित दुनिया का पहला क्वांटम चिप है, जिसके बारे में कंपनी को उम्मीद है कि यह क्वांटम कंप्यूटर दशकों नहीं बल्कि वर्षों में सार्थक, औद्योगिक स्तर की समस्याओं को हल करने में सक्षम होगा.

भारतील मूल के सत्य नडेला, जो माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ हैं, उन्होंने ने कहा कि 20 साल की खोज के बाद, माइक्रोसॉफ्ट ने आखिरकार “एक ऐसा प्रोडक्ट तैयार किया है जो पूरी तरह से नया है, जिसमें मटेरियल के एक नए वर्ग, टोपोकंडक्टर द्वारा अनलॉक किया गया है. माइक्रोसॉफ्ट की यह खोज कंप्यूटिंग सेक्टर में एक बड़ी छलांग लगाने में सक्षम है.”

ये भी पढ़ें- Android Secret Codes: आपके फोन में छुपी हुई हैं कई जानकारियां, इन 7 सीक्रेट कोड से खुल जाएगी सारी पोल

क्या है क्वांटम कम्प्यूटिंग

क्वांटम कंप्यूटिंग में सूचना की बेसिक यूनिट में क्यूबिट्स का माप 1/100 मिलीमीटर होता है. इसका मतलब है कि माइक्रोसॉफ्ट ने अब वन मिलियन-क्यूबिट प्रोसेसर के लिए रास्ता बना लिया है. सत्य नडेला ने कहा, “कल्पना कीजिए कि एक चिप आपकी हथेली में फिट हो जाए और वह उन समस्याओं को हल करने में सक्षम हो, जिन्हें आज पृथ्वी पर मौजूद सभी कंप्यूटर मिलकर भी हल नहीं कर सकते.”

माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि नई चिप क्वांटम कंप्यूटरों को परिवर्तनकारी, वास्तविक दुनिया को समाधान देने में सक्षम बना सकती है. टोपोकंडक्टर या टोपोलॉजिकल सुपरकंडक्टर, प्रोडक्ट की एक स्पेशल कैटेगरी है. इसका उपयोग अधिक स्थिर क्यूबिट बनाने के लिए किया जाता है जो तेज़, छोटा होता है और जिसे डिजिटल रूप से नियंत्रित किया जा सकता है.

नेचर में पब्लिश एक नए पेपर में बताया गया है कि माइक्रोसॉफ्ट के रिसर्चर टोपोलॉजिकल क्यूबिट के अनोखे क्वांटम प्रॉपर्टीज को बनाने में सक्षम हुए हैं.

hometech

दुनिया के सारे कम्प्यूटर का काम अकेले कर देगा ‘मजोराना’, इतनी ताकतवर ये चिप

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *