Meghalaya: मेघालय में कांग्रेस को झटका, पूर्व मंत्री डॉ. अंपारीन ने छोड़ी पार्टी, NPP में शामिल होंगी
Meghalaya: मेघालय में कांग्रेस को झटका, पूर्व मंत्री डॉ. अंपारीन ने छोड़ी पार्टी, NPP में शामिल होंगी
कांग्रेस की भले भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है, लेकिन वह अपने ही नेताओं को जोड़ कर नहीं रख पा रही है। आज मेघालय की पूर्व मंत्री व पार्टी की वरिष्ठ नेता डॉ. अंपारीन लिंगदोह ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। वह राज्य में सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी में शामिल होंगी।
मेघालय में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में यह कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। अंपारीन ने आरोप लगाया कि कांग्रेस दिशाहीन हो गई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को टैग करते हुए डॉ. लिंगदोह ने सोमवार सुबह ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा ‘मैंने @INCIndia से अपना औपचारिक इस्तीफा दे दिया है।’ बता दें, एनपीपी भाजपा की सहयोगी पार्टी है।
source – amarujala
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here