LIC की आ गई स्मार्ट पेंशन प्लान, सिंगल प्रीमियम में जीवनभर पेंशन पाएं

LIC Pension Plan: LIC की नई स्मार्ट पेंशन प्लान से जीवनभर पेंशन पाएं. एकल प्रीमियम भरें और सेवानिवृत्ति के बाद नियमित आय का लाभ उठाएं. यह योजना व्यक्तिगत और संयुक्त जीवन पेंशन विकल्पों के साथ आती है.

LIC Smart Pension Plan: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई और आकर्षक पेंशन योजना स्मार्ट पेंशन प्लान लॉन्च की है. यह सिंगल प्रीमियम (Single Premium) आधारित प्लान है. इसमें ग्राहक एक बार भुगतान करके जीवनभर नियमित पेंशन का लाभ उठा सकते हैं. यह प्लान व्यक्तिगत और संयुक्त दोनों रूपों में उपलब्ध है. इससे पेंशनधारकों को अधिक फ्लेक्सिबिलिटी (Flexibility) और वित्तीय सुरक्षा मिलती है.

क्या है LIC की स्मार्ट पेंशन प्लान

LIC की स्मार्ट पेंशन प्लान उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद है, जो रिटायरमेंट के बाद नियमित आय की गारंटी चाहते हैं. इस प्लान के तहत ग्राहक एक बार में न्यूनतम 1,00,000 रुपये का प्रीमियम भुगतान करके अपने भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित बना सकते हैं.

पेंशन के लिए कई विकल्प

LIC की स्मार्ट पेंशन प्लान सिंगल (Single Life) और संयुक्त (Joint Life) दोनों प्रकार में उपलब्ध है. सिंगल लाइफ प्लान के तहत पॉलिसीधारक की मौत के बाद नॉमिनी को जमा राशि प्राप्त होती है. ज्वाइंट लाइफ प्लान के तहत पति-पत्नी दोनों को पेंशन का लाभ मिलेगा. दोनों में से किसी एक के निधन के बाद जीवित जीवनसाथी को पेंशन मिलती रहेगी.

नकदी निकासी की सुविधा

एलआईसी की स्मार्ट पेंशन प्लान में आंशिक और पूर्ण निकासी की सुविधा भी दी गई है. इससे जरूरत पड़ने पर पॉलिसीधारक को वित्तीय सहायता मिल सकेगा.

LIC की स्मार्ट पेंशन प्लान के फायदे

  • एकमुश्त प्रीमियम भुगतान के साथ जीवनभर पेंशन की सुविधा
  • लचीले विकल्प के तहत व्यक्तिगत और संयुक्त पेंशन विकल्प
  • नॉमिनी को सुरक्षा कवरेज
  • आंशिक और पूर्ण निकासी की सुविधा
  • न्यूनतम निवेश 1,00,000 रुपये से शुरू

इसे भी पढ़ें: Dividend: सरकार की इस कंपनी ने निवेशकों के लिए खोज दिया खजाना, बांट दिया 2,424 करोड़ डिविडेंड

क्यों चुनें LIC की स्मार्ट पेंशन प्लान

LIC की स्मार्ट पेंशन प्लान को वित्तीय सेवा सचिव एम नागराजू और एलआईसी के सीईओ सिद्धार्थ मोहंती ने लॉन्च किया. सरकार और एलआईसी के अधिकारियों की उपस्थिति में पेश किया गया यह प्लान वरिष्ठ नागरिकों और रिटायरमेंट की प्लानिंग करने वालों के लिए बेहतरीन विकल्प है. अगर आप बिना जोखिम के सुरक्षित और स्थिर रिटर्न चाहते हैं, तो एलआईसी की स्मार्ट पेंशन प्लान आपके लिए आदर्श विकल्प हो सकती है.

इसे भी पढ़ें: Aadhaar Card से मिनटों में खुलेगा अकाउंट, इस सरकारी बैंक ने शुरू की नई सुविधा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *