lava storm play 5g discount on amazon deals phone under 9000 rupees 6gb ram- 6GB RAM वाले फोन नहीं देखा होगा ऐसा तगड़ा ऑफर, अमेज़न के इस ऑफर से खुश हुए लोग
Last Updated:
अगर आप बजट रेंज का कोई बढ़ियां सा फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो लावा के इस फोन को अच्छे डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है.

Lava Storm Play 5G पर डिस्काउंट मिल रहा है.
हाइलाइट्स
- लावा स्टॉर्म प्ले 5G की खास बात इसका 50 मेगापिक्सल कैमरा और प्रोसेसर है.
- इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
- फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर शामिल है.
इस फोन की सबसे खास बात इसका 50 मेगापिक्सल कैमरा और प्रोसेसर है. आइए जानते हैं कैसे हैं इस फोन के सभी स्पेसिफिकेशंस…
ये मीडियाटेक डाइमेंशन 7060 SoC से लैस है, जो 6GB LPDDR5 रैम और 128GB UFS 3.1 की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. ये एंड्रॉयड 15 पर काम करता है.
कैमरे की बात करें तो लावा स्टॉर्म प्ले 5G में 50-मेगापिक्सल का सोनी IMX752 प्राइमरी रियर सेंसर और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर होगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर शामिल है. इसमें सिंगल स्पीकर यूनिट मिलती है.
पावर के लिए लावा स्टॉर्म प्ले 5G में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो USB टाइप-C पोर्ट के ज़रिए 18W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है. डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंस के लिए इसमें IP64 रेटिंग मिलती है. सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें