Lakhisarai News : रामधुन को लेकर निकाली गयी कलश शोभा यात्रा

हलसी.

प्रखंड के खुरियारी गांव में समृद्धि, सुख शांति व धनलक्ष्मी की प्राप्ति को लेकर एक दिवसीय रामधुन का आयोजन किया जा रहा है. इसे लेकर रविवार की सुबह गांव में भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. इसमें 121 से अधिक कुंवारी कन्या व सुहागिन महिलाओं ने कलश के साथ हिस्सा लिया. कलश शोभा यात्रा के दौरान कुमारी कन्याएं सुबह को छह बजे से ही अपने-अपने घर से तैयारी करके विष्णु मंदिर यज्ञशाला पहुंची. वहीं विष्णु मंदिर यज्ञशाला से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु अपने-अपने हाथों में ध्वजा लिए जय श्रीराम का नारा लगाते पूरे गांव का भ्रमण किया. सुबह यात्रा के दौरान भीषण व तपती गर्मी होने की बावजूद श्रद्धालु टस से मस नहीं हुए और जय श्री राम का नारा लगाते सोमे नदी पहुंचे तथा वहां से जल भरा. इस दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. भीषण गर्मी को देखते हुए कमेटी के सदस्यों द्वारा कुंवारी कन्याओं को पानी, नींबू पानी, शरबत वगैरह दिया गया. जगह-जगह सड़कों एवं गलियों में पानी का बौछार की गयी. कुंवारी कन्याओं द्वारा सोमे नदी में जल भरने को लेकर ब्राह्मण कार्यानंद पंडित, जजमान दुखी यादव, उप जजमान सागर यादव, अमित राम, समाजसेवी सुनील साहू, अजय कुमार निराला, वाल्मीकि ठाकुर, रघुनंदन राम, संजय यादव रंजीत राम आदि सक्रिय रहे. शिव मंदिर यज्ञशाला पहुंचने के बाद सभी कुंवारी कन्याओं को पानी, नींबू पानी, शरबत व भिन्न-भिन्न प्रकार के फलों का वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post Lakhisarai News : रामधुन को लेकर निकाली गयी कलश शोभा यात्रा appeared first on Prabhat Khabar.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *