Kitchen Hacks: बिना झंझट, बिना खर्च–फ्रिज के दाग और बदबू हटाने के घरेलू उपाय
Kitchen Hacks: गर्मियों में सबसे ज्यादा किचन में अगर किसी चीज का इस्तेमाल होता है तो वो है फ्रिज और बार-बार फिरज खुलने और बंद होने से इसमें पीले दाग हो जाते हैं. कई बार तो इसमें से अजीब सी बदबू भी आने लगती है. जाहीर सी बात है इनसे पीछा छुड़ाना बहुत मुश्किल होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ आसान टिप्स के साथ आप फ्रिज बने ये जिद्दी पीले दाग को छुड़ा सकते हैं. आइए आज इस आर्टिकल में बनाते है कौन से हैं वो आसान टिप्स.
बेकिंग सोडा और गर्म पानी
फ्रिज को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा कि मदद ली जा सकती है. बस लगभग 1 लीटर गर्म पानी में 2 से 3 चम्मच बेकिंग सोडा घोल लें. आब इस पेस्ट को पूरे फ्रिज में अदंर कि तरफ लगा लें. जिद्दी दागों के लिए इसे 15-20 मिनट लगे रहे देना काफी है. अब किसी स्पंज या कपड़े की मदद से हल्का रगड़ते हुए फ्रिज को साफ कर लेंगे. इससे फ्रिज पूरे तरीके से साफ हो जाएगा और गंदगी के साथ बदबू भी दूर हो जाएगी.
नींबू से चमकेगा फ्रिज
नींबू में एक नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट है, जो फ्रिज में लगे जिद्दी पीले दागों को क्लीन करने में आपकी मदद करेगा. इसके लिए बस 2-3 नींबू निचोड़ लें और उसके रस जहां भी फ्रिज में पीले दाग है वहाँ लगा दें. अब लगभग 20 मिनट तक इसे ऐसे ही छोड़ दें, फिर एक साफ कपड़े से पूरा साफ कर लीजिए. इससे दाग भी हट जाएगा और बदबू भी खत्म हो जाएगी।
डिटरजेन्ट और गर्म पानी
सबसे पहले पूरे फ्रिज को पूरा खाली कर लेंगे. इसके बाद कपड़े से हर जगह पीले दाग पर डिटरजेन्ट वाला पानी लगाएंगे. इसके आधे घंटे के बाद कपड़े से पोंछ लेंगे।ऐसा करने से पीले दागों के साथ सभी जिद्दी बदबू भी खत्म हो जाएगा
The post Kitchen Hacks: बिना झंझट, बिना खर्च–फ्रिज के दाग और बदबू हटाने के घरेलू उपाय appeared first on Prabhat Khabar.